Advertisement
भाई के प्रेम विवाह ने ली बहन की जान
खोदाबंदपुर : थाना क्षेत्र के मेघौल-कुंभी पथ पर बुधवार की देर शाम गोली मार कर हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने दूसरे दिन गुरुवार को ही सुलझा लिया. बताते चलें कि नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर निवासी स्व रघुवीर पासवान की 40 वर्षीया पत्नी रुणा देवी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या […]
खोदाबंदपुर : थाना क्षेत्र के मेघौल-कुंभी पथ पर बुधवार की देर शाम गोली मार कर हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने दूसरे दिन गुरुवार को ही सुलझा लिया. बताते चलें कि नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर निवासी स्व रघुवीर पासवान की 40 वर्षीया पत्नी रुणा देवी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
इस संबंध में मृतका के भाई समस्तीपुर जिले के विथान थाने के कटौसी गांव निवासी बिक्रम पासवान ने खोदाबंदपुर थाने में दिये आवेदन में कहा है कि एक वर्ष पूर्व उसके गांव के ही रामाधार पासवान की पुत्री से प्रेम विवाह किया था. इस संदर्भ में लड़की की मां मंजु देवी द्वारा विथान थाने में उनलोगों पर लड़की को भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी केस की तारीख रोसड़ा कोर्ट में देने के बाद वे लोग घर लौट कर खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के मलमल्ला गांव निवासी अशोक पासवान के यहां बाइक से गया. साथ में रुणा देवी और डफरपुर निवासी बबलू पासवान भी था.
शाम में जब तीनों डफरपुर गांव जाने के लिए निकले, तो कुछ ही दूरी जाने के बाद दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. बिक्रम कुमार से बहस करनी शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आयी बहन को अपराधियों ने गोली मार दी. मृतका के भाई द्वारा लड़की के पिता रामाधार पासवान, बलवंत पासवान व अमरजीत पासवान (सभी कटौसी निवासी) को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष बीरवल कुमार राय ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement