* पाकिस्तानी सेना के हमले से युवाओं में आक्रोश, कहा– देंगे मुंहतोड़ जवाब
बेगूसराय (नगर) : जम्मू कश्मीर में कातिलाना हमले के खिलाफ अखिल भारतीय नौजवान संघ, बेगूसराय जिला परिषद के बैनर तले केंद्रीय रक्षा मंत्री एके एंटनी का पुतला दहन किया गया. इसका नेतत्व जिलाध्यक्ष पुष्पज कुमार उर्फ पुष्पक एवं जिला सचिव राजीव रंजन ने किया.
जुलूस एआइवाइएफ के जिला कार्यालय पटेल चौक से निकाला गया, जो मुख्य बाजार होते हुए कैंटीन चौराहे पर पहुंच कर पुतला दहन के बाद सभा में तब्दील हो गया. जिलाध्यक्ष पुष्पज कुमार ने कहा कि पाकिस्तान भारतीय सीमा में घुस कर हमारे सैनिकों की हत्या लगातार कर रहा है और हमारी सरकार मूकदर्शक बन कर देख रही है. सभा को संगठन के जिला सचिव राजीव रंजन, अमोद कुमार, सुधीर कुमार, राम कृष्ण कुमार, अजय तांती, राजेश कुमार, आलोक कुमार, रोशन कुमार, रामअगर सिंह, कन्हैया कुमार आदि ने संबोधित किया.
इधर, भारतीय जनता युवा मोरचा ने कैंटीन चौक पर पाकिस्तान सरकार व भारत सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का झंडा जलाया. कहा कि पाकिस्तान के सैनिकों ने लगातार दूसरी बार भारतीय सैनिकों पर हमला करके देश को ललकारने का काम किया है. युवा मोरचा के महामंत्री मृत्युंजय कुमार वीरेश एवं रूपेश गौतम ने कहा कि भारत की निरंकुश सरकार चुपचाप बैठी है, वहीं पाकिस्तान ने जो काम किया है, इसके खिलाफ देश के युवा एकजुट होकर इस सरकार के आंदोलन करेंगे.
युवा मोरचा के उपाध्यक्ष दीपक ठाकुर व प्रभारी अशोक सिंह उर्फ कुमार साहेब ने पाकिस्तान सरकार को ललकारते हुए कहा कि अगर उसने हमारे पांच सपूतों को मारा है तो युवा मोरचा के कार्यकर्ता एवं देश के युवा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं. नेतृत्व उपाध्यक्ष दीपक ठाकुर कर रहे थे. इस मौके पर नगर मंडल युवा मोरचा के अध्यक्ष पवन गुप्ता, राजू कुमार, ब्रजेश कुमार, कृष्ण नंदन, हीरा कुमार, बुलबुल कुमार, दीपक कुमार, गोपाल कुमार, उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, बमबम कुमार, जवाहर कुमार, मुकेश कुमार, नगर मंडल के अध्यक्ष राजेश सोनी, महामंत्री संतोष कुमार, मिथिलेश राय, मटिहानी के मंडल अध्यक्ष सीताराम सिंह, ग्रामीण दक्षिणी के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, मनोहर कुमार, रामचंद्र सिंह, अनिल भारती, पवन सिंह सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बीहट संवाददाता के अनुसार, बीहट नगर मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी सैनिकों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए पांच सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, भाजयुमो ने भारत के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. इस मौके पर भाजपा नेता रामलखन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, मंडल के महामंत्री दिनेश कुमार, शंभु कुमार, मुकेश कुमार, बबलू, किसान मोरचा के अध्यक्ष राम निवास सिंह, युवा मोरचा अध्यक्ष सुनील कु मार, अल्पसंख्यक मोरचा के निजामुद्दीन, हीरालाल आदि मौजूद थे.