24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सागी जीरोमाइल से दलसिंहसराय किमी!

बेगूसराय/छौड़ाही : स्टेट हाइवे 55 के रास्ते बेगूसराय व समस्तीपुर जिलों की सीमा सागी जीरोमाइल से दलसिंहसराय की दूरी 27 किलोमीटर के बजाय अब 67 किलोमीटर हो गयी है. यह बात दीगर है कि दलसिंहसराय पहुंचने के लिए सागी जीरोमाइल से महज 27 किलोमीटर ही दूरी तय करनी होती है, परंतु बिहार राज्य पथ निर्माण […]

बेगूसराय/छौड़ाही : स्टेट हाइवे 55 के रास्ते बेगूसराय व समस्तीपुर जिलों की सीमा सागी जीरोमाइल से दलसिंहसराय की दूरी 27 किलोमीटर के बजाय अब 67 किलोमीटर हो गयी है. यह बात दीगर है कि दलसिंहसराय पहुंचने के लिए सागी जीरोमाइल से महज 27 किलोमीटर ही दूरी तय करनी होती है, परंतु बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग के कमाल ने स्टेट हाइवे से गुजरनेवालों को भारी भ्रम में डाल दिया है.
बताया जाता है कि अब तक विभागीय पदाधिकारी का ध्यान भी इस ओर नहीं जा पाया है. जाहिर सी बात है कि इस तरह की गलती बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग की लचर व्यवस्था की पोल खोलती है.
गंतव्य शहरों की दूरी में भारी फेरबदल
बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग द्वारा एसएच 55 पर जिले की सीमा सागी नारायणपुर जीरोमाइल पर लगाये गये बड़े डिस्पले बोर्ड पर गंतव्य स्थानों की वास्तविक दूरी भारी फेरबदल कर अंकित किया गया है. हालत यह है कि हाइवे से गुजरनेवाले बाहरी वाहनों के चालक भ्रमित होकर गलतफहमी में गंतव्य तक पहुंचने में रास्ता भटक जाते हैं.
बेगूसराय-समस्तीपुर भाया रोसड़ा एसएच 55 पर वाहनों की सुविधा के लिए बेगूसराय व समस्तीपुर जिले की सीमा सागी नारायणपुर जीरोमाइल के निकट एक बड़ा-सा दूरी सूचक ओवरहेड डिस्पले बोर्ड पथ निर्माण विभाग लगा रखा है.
दूरी में 6 से 40 किलोमीटर का अंतर
दो जिलों के साथ-साथ दरभंगा व मुंगेर प्रमंडलों की सीमा पर लगे इस बोर्ड पर गंतव्य शहरों की वास्तविक दूरी व अंकित दूरी में 6 से 40 किलोमीटर का अंतर दिखाया गया है. बोर्ड पर अंकित दूरी के मुताबिक सागी जीरोमाइल से दलसिंगसराय 67 किलोमीटर, रोसड़ा पांच किलोमीटर, दरभंगा 66 किलोमीटर, समस्तीपुर 31 किलोमीटर, भागलपुर 155 किलोमीटर, पटना 166 किलोमीटर एवं बेगूसराय, भागलपुर एवं पूर्णिया की दूरी ही सही अंकित है. जबकि दलसिंहसराय की दूरी वास्तविक से 40 किलोमीटर अधिक एवं समस्तीपुर व दरभंगा की दूरी वास्तविक से छह किलोमीटर कम अंकित किया गया है.
सरकारी सूचना बोर्ड पर ही भरोसा करना गलती हुई
एसएच के रास्ते रात के वक्त राज्य एवं राज्य से बाहर आने-जानेवाले वाहनचालकों को गलतफहमी में या तो पूरे रात रुक कर काटना होता है या फिर रास्ता भटकने की नौबत आ जाती है.
इस भूल-भुलैया का शिकार भटिंडा पंजाब के ट्रकचालक सुखविंदर सिंह, देवरिया यूपी के लाजपत पटेल, पूर्णिया के रमेश सिंह आदि ने बताया कि गलत सूचना अंकित रहने के कारण गलतफहमी में सारी रात लाइन होटल पर बिताना पड़ा. सुबह में पता चला कि दलसिंहसराय 67 नहीं 27 किलोमीटर है. रात में सड़क पर दूसरे आदमी का क्या भरोसा. परंतु सरकारी सूचना बोर्ड पर ही भरोसा करना गलती हुआ.
डिस्पले बोर्ड पर मंत्री व पदाधिकारी की नहीं पड़ती है नजर
ऐसा भी नहीं होगा कि इस राजकीय उच्च पथ से सूबे के बड़े नेता, मंत्री, एमपी, एमएलए या बड़े पदाधिकारी की गाड़ी नहीं गुजरती होगी. फिर भी न जाने क्यों लाखों सरकारी खर्च के बाद भी गलत सूचना दे रहे इस दूरी सूचक बोर्ड पर इनकी नजर क्यों नहीं गयी.
विभाग गलती में करे सुधार
छौड़ाही प्रखंड प्रमुख, रंजना देवी, खोदाबंदपुर प्रखंड प्रमुख मिथिलेश मिश्र, जिप सदस्य अर्जुन सिंह, सागी मुखिया नरेश पासवान, बारा मुखिया टिंकु राय, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल पासवान, मो अब्दुल्ला, सूरज महतो समेत अन्य लोगों ने बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग से इस गलती को सुधार करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें