24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवागमन किया बाधित

बखरी : मोहनपुर पंचायत तरघुआ टोला के महादलित गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंचने के कारण सोमवार को महादलित परिवारों ने सड़क जाम कर दिया. इससे पूरा तरह से आवागवन ठप हो गया. सड़क जाम कर रहे महादलित परिवारों ने कहा कि वह अब जागरूक हो गयी है. वह सरकारी झांसे में नहीं आनेवाली […]

बखरी : मोहनपुर पंचायत तरघुआ टोला के महादलित गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंचने के कारण सोमवार को महादलित परिवारों ने सड़क जाम कर दिया. इससे पूरा तरह से आवागवन ठप हो गया.
सड़क जाम कर रहे महादलित परिवारों ने कहा कि वह अब जागरूक हो गयी है. वह सरकारी झांसे में नहीं आनेवाली है. उक्त टोला के दर्जनों महिलाएं व पुरुष बखरी-मंझौल पथ के मोहनपुर गंगरहों पंचायत भवन के समीप सड़क जाम कर धरने पर बैठ गये.
जाम कर रहे सीता देवी, पविया देवी, सीबो देवी, शैल्या देवी, चंदूला देवी, मंजूला देवी, अमरजीत सदा, मुन्ना कुमार, कुंदन कुमार, चंदन कुमार, ब्रजेश कुमार सहित आदि ने बताया कि सरकार द्वारा बिजली लगाने की घोषणाएं की जा रही हैं लेकिन हमलोगों ने कई बार इस समस्या को रखा. फिर भी हम महादलित परिवार टोला में बिजली की रोशनी देखने के लिए तरस खा रहे हैं.
बिजली नहीं रहने के कारण हम सभी लोग ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. वहीं सड़क जाम के कारण दूर-दूर तक गाड़ी की लाइन लगी रही, जिससे आम राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता राघवेंद्र झा ने बताया कि छूटे हुए गांव में 12वीं योजना के तहत गांव का विद्युतीकरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें