24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया के लिए पांच घंटे बखरी-बेगूसराय रोड जाम

लापरवाही : किसानों के बीच खाद वितरण में गड़बड़ी, सड़क पर उतरे ग्रामीण बखरी : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यूरिया के लिए इस बार किसानों को न सिर्फ दर-दर भटकना पड़ रहा है. वरन, यूरिया आवंटन के बाद भी उसके वितरण में गड़बड़ी होने से किसान जूझते रहे. इसी का नतीजा है कि बखरी […]

लापरवाही : किसानों के बीच खाद वितरण में गड़बड़ी, सड़क पर उतरे ग्रामीण
बखरी : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यूरिया के लिए इस बार किसानों को न सिर्फ दर-दर भटकना पड़ रहा है. वरन, यूरिया आवंटन के बाद भी उसके वितरण में गड़बड़ी होने से किसान जूझते रहे. इसी का नतीजा है कि बखरी इलाके में कई बार यूरिया के लिए सड़क जाम, धरना व प्रदर्शन किया गया. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने से किसानों की बेचैनी बढ़ गयी है.
इसी कड़ी में प्रखंड की मोहनपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा यूरिया आवंटन के बाद गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए पंचायत के लोगों ने बखरी-बेगूसराय पथ को पांच घंटे तक जाम रखा. गंगरहो-मोहनपुर चौक पर ग्रामीणों के द्वारा सुबह नौ बजे से ही यातायात बाधित कर पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देते हुए कहा कि 80 बोरा खाद आवंटन के बाद पैक्स अध्यक्ष के द्वारा रात में ही अपने हितैषी लोगों को खाद बेच दी.
एसडीओ ने दिया जांच का आदेश
ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए बखरी के एसडीओ अमित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर वितरण पंजी को जब्त करते हुए जांच का आदेश दे दिया. साथ ही उन्होंने किसानों को जल्द यूरिया आवंटित करने की बात कहीं. मौके पर मोहनपुर सरपंच ललितेश्वर राय, पैक्स अध्यक्ष नंदन महतो, प्रकाश सिंह, विजय सदा, चंदन महतो, बंगाली राय, बीडीओ संजीव कुमार झा, कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
800 टन यूरिया आवंटित
बखरी अनुमंडल के लिए 800 टन यूरिया का आवंटन किया गया था, जिसमें 650 से लेकर 700 टन का वितरण किसानों के बीच किया गया. पिछले दिनों यूरिया की शिकायत मिलने के बाद मुंगेर के आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने बेगूसराय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर हिदायत दी थी कि जिले के किसानों के बीच यूरिया की कमी नहीं होने दी जायेगी. आयुक्त के आदेश के बाद भी बखरी में यूरिया के लिए किसानों का प्रदर्शन व आंदोलन जारी है. किसान भटक रहे हैं, जो विभागीय पदाधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारियों की उदासीनता को दरसाता है.
महंगा खरीदने को विवश
बेगूसराय (नगर). जिले में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं. महंगी दर पर किसान यूरिया खरीदने को विवश हो रहे हैं. इस संबंध में युवा राजद के मंसूरचक प्रखंड के अध्यक्ष दुलारचंद सहनी ने कहा कि क्षेत्र में यूरिया के लिए किसानों में हाहाकार मचा है. बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में यूरिया की किल्लत है. उन्होंने जिलाधिकारी से किसानों की इस समस्याओं को दूर करने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें