27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेघड़ा अंचल का 22वां सम्मेलन प्रारंभ

तस्वीर-मंच पर गायन करते कलाकार तस्वीर-21तेघड़ा. रामपुर चिल्हाय में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के तेघड़ा अंचल के 22वें सम्मेलन पर लेकिन ग्राद का नजारा देखने को मिला.पकठौल, किरतौल से लेकर सम्मेलन स्थल तक सैकड़ों बाइक सवारों और पैदल चलने वाले कार्यकर्ताओं ने भव्य जुलूस निकाला.कार्यकर्ता बैंड-बाजे के सभा स्थल पहुंचे.कदम-कदम पर झंडे, बैनर,तोरणद्वार से पटे थे.सम्मेलन […]

तस्वीर-मंच पर गायन करते कलाकार तस्वीर-21तेघड़ा. रामपुर चिल्हाय में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के तेघड़ा अंचल के 22वें सम्मेलन पर लेकिन ग्राद का नजारा देखने को मिला.पकठौल, किरतौल से लेकर सम्मेलन स्थल तक सैकड़ों बाइक सवारों और पैदल चलने वाले कार्यकर्ताओं ने भव्य जुलूस निकाला.कार्यकर्ता बैंड-बाजे के सभा स्थल पहुंचे.कदम-कदम पर झंडे, बैनर,तोरणद्वार से पटे थे.सम्मेलन स्थल पर हजारो पुरूष व महिला कार्यकर्ता जुटे थे.पूर्व मुखिया अनवर आलम ने झंडोत्तोलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया.इसके बाद घंटो वामपंथी गीतों से समा बंधा रहा.अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख राम स्वारथ सहनी ने की.राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि गरीब पुन: भाकपा की ओर उन्मुख हो रहे है.क्योंकि पूंजीपरस्त,अन्याय,उत्पीड़न और भ्रष्टाचार पर टिके दलों से उनका मोहभंग हो चुका है. जिला सचिव गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में 60 प्रतिशत से अधिक गरीब-गुरबा एक जुट होकर भाकपा का समर्थन करेंगे.तो सच्चे मायने में समाजवादी सरकार बनेगी.और गरीबों को न्याय व अधिकार मिलेगा.उषा सहनी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीबों का विरोधी है.पूंजीपतियों को छूट और गरीबों की लूट हो रही है.मौके पर पूर्व उपप्रमुख रामनरेश सिंह, राजेंद्र चौधरी, अशोक प्रसाद सिंह, पार्षद सनातन सिंह,जुलूस सिंह,दिनेश सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, बरौनी अंचल मंत्री रामरतन सिंह,तेघड़ा के प्रदीप राय,भूषण सिंह,अधिवक्ता गणेश सिंह, विश्वनाथ प्रसाद,जनार्दन यादव,रामउदगार पासवन सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें