बेगूसराय(कोर्ट). वर्ष 2014 में मंझौल व्यवहार न्यायालय में आपराधिक मामले की सुनवायी के लिए सैकड़ों मुकदमे बेगूसराय न्यायालय से मंझौल न्यायालय भेजी गयी है.भेजे गये सारे मामलों में कोई मामला उपस्थित पर है.कोई साक्ष्य के लिए, कोई आरोप गठन के लिए निश्चित है.और इन मामलों में कई मामलों में गवाह पर वारंट जारी है.और कई मामलों में आरोपितों पर वारंट जारी है. लेकिन अभी हालात इस प्रकार बन गयी है कि बहुत सारे मामले अभिलेख स्थानांतरित है.मगर अभिलेख बेगूसराय में ही है.वारंट से प्रभावित पक्षकार मंझौल न्यायालय जाते है.तो जवाब मिलता है कि अभिलेख यहां नहीं है.बेगूसराय न्यायालय में जवाब मिलता है कि यह मुकदमा स्थानांतरित हो चुका है.इसलिए जो भी होगा मंझौल न्यायालय से ही होगा.ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है कि चेरियाबरियारपुर थाना कांड संख्या-119/13 के गवाह चेरियाबरियारपुर थाना निवासी अमरीश कुमार के विरूद्घ निर्गत वारंट में पीआरबांड देने के लिए मंझौल-बेगूसराय न्यायालय का दौड़ लगा रहे है.ज्ञात हो कि बेगूसराय न्यायालय से अभिलेख ट्रांसफर करने के बाद से मंझौल न्यायालय में आपराधिक मामले की सुनवायी नहीं हो सकी है.नहीं हो सकी है.और ऐसे सैकड़ों मामलों में अभियुक्त एवं गवाह परेशानी झेल रहे है.
BREAKING NEWS
अभियुक्तों की हो रही है मैराथन दौड़, मामला मंझौल व्यवहार न्यायालय का
बेगूसराय(कोर्ट). वर्ष 2014 में मंझौल व्यवहार न्यायालय में आपराधिक मामले की सुनवायी के लिए सैकड़ों मुकदमे बेगूसराय न्यायालय से मंझौल न्यायालय भेजी गयी है.भेजे गये सारे मामलों में कोई मामला उपस्थित पर है.कोई साक्ष्य के लिए, कोई आरोप गठन के लिए निश्चित है.और इन मामलों में कई मामलों में गवाह पर वारंट जारी है.और कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement