साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में शुक्रवार की सुबह आपसी विवाद में फायरिंग होने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि चापाकल में गिट्टी और मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.
इसके बाद फायरिंग कर देने के कारण वहां खड़े खगड़िया वनदेहरा निवासी अरुण यादव का 10 वर्षीय पुत्र अमनीष कुमार के पीठ में गोली लग गयी और वह गिर गया. घायल बच्चा ननिहाल में रह रहा था. घटना की सूचना थाने को दे दी गयी है.
साहेबपुरकमाल संवाददाता के अनुसार, अवध तिरहुत पथ पर अहमदगंज सामुदायिक भवन के समीप अनियंत्रित मोटरसाइकिल की चपेट में आ जाने से सनहा पश्चिम निवासी मो अहिया का 12 वर्षीय पुत्र मो शहजाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया.