मंसूरचक. अभी के दौर में बालिका को स्वत: स्वावलंबी एवं सुरक्षा बरतने की जरूरत है. जूड़ो -कराटे का प्रशिक्षण सभी बालिकाओं को निश्चित रूप से ग्रहण कर अपने-आप को सुरक्षित करना होगी. उक्त बातें जिला पर्षद अध्यक्षा इंदिरा देवी ने प्रोजेक्ट उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, दशरथपुर के प्रांगण में ताइक्वांडो,मार्शल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेकृष्ण ईश्वर ने की. कार्यक्रम में जिलास्तर के प्रशिक्षित लोगों ने जूडो -कराटे सहित विभिन्न तरह के कार्यक्रमों प्रस्तुत किये. मौके पर संचालक राजकुमार सहनी, श्यामनंदन चौधरी, ललिता पासवान, दयानंद सिन्हा,बीडीओ अशोक कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.