तस्वीर-9-भूमि पूजन करते लोग तस्वीर-10-प्रभात फेरी में शामिल लोग हाथी-घोड़े के साथ निकाली गयी प्रभातफेरीधर्म पताके के साथ हजारों लोग हुए शामिलछौड़ाही. श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी, एकंबा में होनेवाले नौ कुंडीय महाविष्णु यज्ञ को लेकर शनिवार को वैदिक रीति-रिवाज से ध्वजारोहण हुआ. अयोध्या से आये यज्ञ गुरु डॉ अवधेश महाराज के नेतृत्व में गाजे-बाजे व हाथी-घोड़े के साथ एकंबा पंचायत के गांवों में प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में धर्म पताके के साथ हजारों श्रद्धालु नर-नारी शामिल थे. प्रभातफेरी में शामिल लोगों के द्वारा लगाये जा रहे जयकारे व उद्घोषसे वातावरण गुंजायमान हो रहा था. एकंबा, शेखा टोला, डीही होते यज्ञ स्थल एकंबा ठाकुरबाड़ी पर पहुंच कर प्रभातफेरी संपन्न हुई. यज्ञ स्थल पर सहयोगी आचार्य राजेंद्र दास महाराज, सिद्धार्थजी महाराज, छविनाथ पांडेय, महंत रामप्रकाश दास महाराज, पंडित हीरा झा एवं बाबा गंगा दास ने वैदिक अनुष्ठान कर श्रीहनुमत ध्वज का आरोहण किया. फिर यज्ञ स्थल पर भूमि का पूजन किया गया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय बना रहा. मौके पर अनीष कुमार सिंह, डॉ रामकृपालू सिंह, मुखिया दिलीप पासवान, विजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, नवल कुमार सिंह, राजाराम आदि प्रमुख रूप से थे.
नौ कुंडीय महाविष्णुयज्ञ का हुआ ध्वजारोहण
तस्वीर-9-भूमि पूजन करते लोग तस्वीर-10-प्रभात फेरी में शामिल लोग हाथी-घोड़े के साथ निकाली गयी प्रभातफेरीधर्म पताके के साथ हजारों लोग हुए शामिलछौड़ाही. श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी, एकंबा में होनेवाले नौ कुंडीय महाविष्णु यज्ञ को लेकर शनिवार को वैदिक रीति-रिवाज से ध्वजारोहण हुआ. अयोध्या से आये यज्ञ गुरु डॉ अवधेश महाराज के नेतृत्व में गाजे-बाजे व हाथी-घोड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement