21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी स्टेडियम में नौ बजे झंडोत्तोलन

गणतंत्र दिवस आज. तैयारी पूरी सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त, चप्पे-चप्पे पर जवान रहेंगे तैनात, निकाली जायेगी झांकी बेगूसराय (नगर) : गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गांधी स्टेडियम में होगा. सोमवार को सुबह नौ बजे डीएम सीमा त्रिपाठी यहां झंडोत्तोलन करेंगे. इसको ले स्टेडियम को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. साथ ही सुरक्षा के कड़े […]

गणतंत्र दिवस आज. तैयारी पूरी
सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त, चप्पे-चप्पे पर जवान रहेंगे तैनात, निकाली जायेगी झांकी
बेगूसराय (नगर) : गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गांधी स्टेडियम में होगा. सोमवार को सुबह नौ बजे डीएम सीमा त्रिपाठी यहां झंडोत्तोलन करेंगे. इसको ले स्टेडियम को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. साथ ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. डीएम ने रविवार को तैयारी का जायजा लिया.
एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर गांधी स्टेडियम के मुख्य द्वार पर भी चेकिंग पोस्ट लगाया गया है. वीआइपी एवं सामान्य लोगों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है. मौके पर मार्च पास्ट एवं झांकी का कार्यक्रम भी होगा. डीएम के भाषण के बाद अष्टम वर्ग के बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया जायेगा. गांधी स्टेडियम के अलावा अन्य जगहों पर भी झंडोत्तोलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्कूल-कॉलेजों, प्रतिष्ठानों एवं अन्य जगहों पर बड़े ही शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
जगह-जगह बज रहे राष्ट्रीय गीत को सुन कर लोग भाव विभोर हो रहे हैं. शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस को ले काफी चहल-पहल देखी जा रही है. मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है.
बाजारों में उमड़ी भीड़ गणतंत्र :गढ़पुरा. गणतंत्र दिवस को लेकर क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में भीड़ देखी गयी. गढ़पुरा बाजार, मालीपुर की दुकानों पर तिरंगा, फूल माला, अबीर आदि की लोगों ने खरीदारी की.
झंडोत्तोलन की तैयारी पूरी :गढ़पुरा. प्रखंड में सभी कार्यालयों पर झंडोत्तोलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके तहत प्रखंड मुख्यालय सह अंचल मुख्यालय, थाना परिसर, विभिन्न विद्यालय, पीएचसी सहित अन्य जगहों पर सफाई की गयी.
अक्षर मेला लगा : बीहट़ संकुलस्तरीय अक्षर मेले का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लगौली में किया गया, जिसमें मध्य विद्यालय बथौली संकुल के सभी नवसाक्षरों ने भाग लिया. नवसाक्षरों के बीच कौशल विकास के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष कैलाश पंडित, केआरपी प्रभा कुमारी, प्रखंड शिक्षा समिति के सचिव अशोक पासवान, कारी पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें