बलिया: साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के पास शव को रख कर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 को जाम कर दिया एवं पुलिस पर ट्रकचालक को बचाने का आरोप लगाया. एक घंटे तक जाम सड़क जाम रहा. इसके बाद विधायक श्री नारायण यादव ने पहल कर जाम खत्म करवाया. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के शव ले गये.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए ग्रामीण तैयार नहीं हुए. मौके पर पूर्व मुखिया गोरेलाल यादव मौजूद थे. बताते चलें कि बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से रघुनाथपुर के मिन्नी राय के 12 वर्षीय पुत्र विशाल की मौत हो गयी थी और ट्रक को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया था.