बलिया(बेगूसराय) : बलिया प्रखंड क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में गंगा का उफान जारी है. गंगा का पानी में लगातार वृद्धि हो रही है. दो दिनों पूर्व ही गंगा के पानी के मोहनपुर नदी में आने से मुंगेर की कुतलुपुर पंचायत, लिया के मधुसूदनपुर, शाहपुर, शिवनगर, भवानंदपुर के मुख्य रास्ते पर पानी आने से आवागमन ठप हो गया है.
शनिवार की रात्रि में सनहा गोदरगामा बांध से मिरअलीपुर जानेवाली सड़क पर गंगा का पानी चढ़ने से मिरअलीपुर सहित अन्य कई गांवों के रास्ते बंद हो गये हैं. दूसरी ओर प्रशासन के द्वारा बाढ़ग्रस्त इलाके में एक भी नाव नहीं भेजे जाने से निजी नावमालिक के द्वारा नाव का परिचालन किया जा रहा है, जो बलिया आनेवाले तथा बलिया से वापस अपने घर लौटनेवाले यात्रियों से मुंहमांगी कीमत वसूल रहे हैं. इस कारण बाढ़ग्रस्त लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.