दहशत में हैं लोगजिले में अपराध एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इस कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वर्ष 2014 में जिस तरह से जिले में अपराधियों ने लूट, हत्या, डकैती, अपहरण व दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दिया, उससे लोग दहशत में रहे. वर्ष की समाप्ति के बाद लोगों को लगा कि आने वाला वर्ष 2015 अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस-प्रशासन सफल होगा. लेकिन लोगों की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फेर दिया है. नये वर्ष के मात्र 20 दिन बीते हैं, उसमें लगभग आधा दर्जन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस-प्रशासन को चुनौती दी है. केस एक : अपराधियों ने वर्ष के शुरू में ही पंचायत रोजगार सेवक राजकिशोर प्रसाद की हत्या कर लाश को गायब कर दिया. अभी तक पुलिस-प्रशासन पंचायत सचिव की लाश को बरामद नहीं कर पायी है. इससे लोगों में आक्रोश हैं. घटना के विरोध में पंचायत रोजगार सेवक संघ के अलावा अन्य कर्मियों द्वारा समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. केस दो : अपराधियों ने 11 जनवरी को मटिहानी क्षेत्र में 15 वर्षीय धीरज कुमार यादव की हत्या कर दी. इस घटना को लेकर भी सड़क जाम की गयी. लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक इस घटना का खुलासा नहीं किया जा सका है. केस तीन : मंसूरचक में 14 जनवरी को चिमनी मालिक के इकलौतेे पुत्र मुरारी कुमार को गोलियों से छलनी कर दिया गया. इस घटना में भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. केस चार : भगवानपुर में 19 जनवरी को अपराधियों ने रानी देवी की हत्या कर दी. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है.
BREAKING NEWS
जिले में नहीं रू क रहीं आपराधिक घटनाएं / लीड में बॉक्स
दहशत में हैं लोगजिले में अपराध एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इस कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वर्ष 2014 में जिस तरह से जिले में अपराधियों ने लूट, हत्या, डकैती, अपहरण व दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दिया, उससे लोग दहशत में रहे. वर्ष की समाप्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement