21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में फेल हो चुकी है मिड डे मिल योजना : मीना

बेगूसराय (नगर) : बिहार के स्कूलों में मिड डे मील की व्यवस्था फेल हो चुकी है. बिहार सरकार इस योजना को चलाने में नाकाम रही है. ये बातें निगम पार्षद मीना देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं. निगम पार्षद ने कहा कि बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में यह योजना एकता शक्ति फाउंडेशन द्वारा चलायी […]

बेगूसराय (नगर) : बिहार के स्कूलों में मिड डे मील की व्यवस्था फेल हो चुकी है. बिहार सरकार इस योजना को चलाने में नाकाम रही है. ये बातें निगम पार्षद मीना देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं. निगम पार्षद ने कहा कि बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में यह योजना एकता शक्ति फाउंडेशन द्वारा चलायी जा रही है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के कुछ लोगों की मिलीभगत से इस योजना में लाखों का घोटाला होता है. स्कूलों की पढ़ाई पूरी तरह चौपट हो चुकी है. अगर इसकी बारीकी से जांच हो, तो इसकी कलई खुल जायेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही जिलाधिकारी से मिल कर निगम पार्षदों की टीम उन्हें पूरी स्थिति से अवगत करायेगी.

* योजना का किया बहिष्कार

मंसूरचक संवाददाता के अनुसार, राज्य व जिला शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन का बहिष्कार अनिश्चितकाल के लिए कर दिया गया. प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव अरुण राय, नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव मो एमरामुल ने बताया कि शिक्षकों का काम पढ़ाना है, न कि रसोई का काम करना. जब तक शिक्षकों को पढ़ाई छोड़ कर अन्य कार्यो से मुक्त नहीं किया जाता है, तब तक बहिष्कार किया जायेगा.

नावकोठी संवाददाता के अनुसार, प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मध्याह्न् भोजन योजना के बहिष्कार का कार्यक्रम प्रखंड में 20 प्रतिशत सफल रहा. बताया गया कि जिस विद्यालय के प्रभारी नियमित शिक्षक हैं, वहां एमडीएम ठप है. शेष विद्यालयों में भोजन बन रहा है. प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव दयानंद साहू ने बताया कि अधिकतर विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें