बेगूसराय (नगर). भूकंप के समय अपनाये जानेवाली सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरू कता के लिए सर्वव्यापी जन सहयोग सेवा संस्थान की ओर से पीएचसी सदर से आशा की रैली निकाली गयी, जिसे रश्मि कुमारी ने रवाना किया.
संगठन के जिला प्रशिक्षक गुडि़या कुमारी ने इस मौके पर भूकंप सुरक्षा संबंधी उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर राधेश्याम रस्तोगी, मास्टर ट्रेनर विपिन कुमार, रीमा कुमारी, रवि कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.