24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की मांग को लेकर समाहरणालय पर दिया गया धरना

तसवीर-शहर में मार्च निकालते लोगतसवीर-8तसवीर-समाहरणालय पर धरना देते प्रमंडल बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यतसवीर-23बेगूसराय (नगर). बेगूसराय को प्रमंडल घोषित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय महाधरना एवं हस्ताक्षर अभियान बेगूसराय समाहरणालय सहित सभी प्रखंड मुख्यालयों में चलाया गया. इससे पूर्व विशाल मार्च निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा.महाधरना […]

तसवीर-शहर में मार्च निकालते लोगतसवीर-8तसवीर-समाहरणालय पर धरना देते प्रमंडल बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यतसवीर-23बेगूसराय (नगर). बेगूसराय को प्रमंडल घोषित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय महाधरना एवं हस्ताक्षर अभियान बेगूसराय समाहरणालय सहित सभी प्रखंड मुख्यालयों में चलाया गया. इससे पूर्व विशाल मार्च निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा.महाधरना की अध्यक्षता करते हुए दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय प्रमंडल बनाने की सभी अर्हता को पूरा कर रहा है. इसके बाद भी सरकार के द्वारा बेगूसराय को उपेक्षा भरी नजरों से देख रही है, जिसे किसी भी कीमत में बेगूसराय के लोग बरदाश्त नहीं करेंगे. धरना को संबोधित करते हुए नगर विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि फरवरी में आयोजित बिहार विधान सभा के गैर सरकारी संकल्प में इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया जायेगा. धरना को आइएमए के अध्यक्ष डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह ने कहा कि बेगूसराय में प्रमंडल होना चाहिए. प्रमंडल के बनने से बेगूसराय को विकास जो रुक गया है. उसमें तेजी आयेगी. इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव डॉ उर्मिला ठाकुर, सीपीआइ के नेता विष्णुदेव सिंह, डा एके झा, एआइएसएफ के नेता अमीन हमजा, डॉ जमशेद, पूर्व पार्षद प्रकाश सिन्हा, मुखिया शंकर सिंह, रवींद्र मनोहर, इफ्फर्तुरहमान, रवि रौशन, डॉ संजीव भारती, राजकुमार समेत अन्य लोगों ने बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए जोरदार आवाज बुलंद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें