तसवीर-जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में लाइसेंस सरेंडर करने पहुंचे खाद व्यवसायीतसवीर-10(आवश्यक)खुदरा विक्रेता से खाद बिक्री नहीं करने का निर्देश व्यावहारिक नहीं बेगूसराय (नगर). जिले के थोक खाद व्यवसायी सामूहिक रू प से खाद व्यापार का लाइसेंस सरेंडर करने के लिए शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर आधे दर्जन से अधिक थोक खाद व्यावसायियों ने अपना लाइसेंस सरेंडर करने का प्रस्ताव जिला कृषि पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह के समक्ष रखा. इस मौके पर मौजूद निगम पार्षद सह किसान सेवा केंद्र, सिंघौल के प्रोपराइटर रामविलास सिंह ने कहा कि हम प्रशासनिक पदाधिकारियों का सम्मान करते हैं लेकिन उनके द्वारा जो निर्देश जारी हुआ है कि थोक खाद विक्रेता शत-प्रतिशत पैक्स को ही बिक्री की जाये, खुदरा विक्रेता को नहीं यह व्यावहारिक नहीं है. उन्होंने कहा कि पैक्स मात्र दो महीने ही खाद क्रय करती है. वह भी सिर्फ डीएपी और यूरिया ही खरीदती है. जबकि खुदरा विक्रेता से सालोभर कारोबार चलता है. उन्होंने कहा कि हमलोग 15 प्रतिशत खाद पैक्स के हाथों बिक्री करने को तैयार हैं. इस मौके पर मौजूद थोक खाद व्यवसायियों ने कहा कि जब तक पूर्व की व्यवस्था बहाल नहीं होगी, तब तक हमलोग लाइसेंस को सरेंडर करने पर अडिग ही रहेंगे. इस मौके पर उन्नत कृषि केंद्र, सिंघौल के पप्पू कुमार, कृषि केंद्र, बरौनी के शिवकुमार केजरीवाल, कुमार खाद-बीज भंडार के राजकुमार सिंह, विश्वनाथ प्रसाद राजाराम के गिरधारी गोपाल, फर्टिलाइजर कॉर्नर के मीनू कनौजिया, देवी प्रसाद मसकरा के पवन मसकरा व मंझौल के अतुल कुमार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
विरोध : व्यवसायी लाइसेंस जमा करने पहुंचे डीएओ कार्यालय शत-प्रतिशत पैक्स को खाद देने पर आपत्ति जता रहे हैं खाद व्यवसायी
तसवीर-जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में लाइसेंस सरेंडर करने पहुंचे खाद व्यवसायीतसवीर-10(आवश्यक)खुदरा विक्रेता से खाद बिक्री नहीं करने का निर्देश व्यावहारिक नहीं बेगूसराय (नगर). जिले के थोक खाद व्यवसायी सामूहिक रू प से खाद व्यापार का लाइसेंस सरेंडर करने के लिए शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर आधे दर्जन से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement