24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसहा ने बीहट को तीन विकेटों से हराया

तस्वीर-शील्ड के साथ खिलाड़ी तस्वीर-23बीहट ़ नववर्ष के अवसर पर संस्कृत हाइस्कूल, विंद टोली चानन परिसर में 16-16 ओवरों का टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जागृति क्रिकेट क्लब, कसहा द्वारा आयोजित किया गया. मैच बीहट एवं कसहा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसमें कसहा की टीम ने बीहट को तीन विकेटों से हरा कर प्रतियोगिता […]

तस्वीर-शील्ड के साथ खिलाड़ी तस्वीर-23बीहट ़ नववर्ष के अवसर पर संस्कृत हाइस्कूल, विंद टोली चानन परिसर में 16-16 ओवरों का टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जागृति क्रिकेट क्लब, कसहा द्वारा आयोजित किया गया. मैच बीहट एवं कसहा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसमें कसहा की टीम ने बीहट को तीन विकेटों से हरा कर प्रतियोगिता जीत ली. जानकारी के अनुसार, बीहट की टीम ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 102 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. जवाब में खेलने उतरी कसहा के बल्लेबाज रूपेश के द्वारा बनाये गये 54 रनों की बदौलत मैच को तीन विकेटों से जीत लिया. कसहा के बल्लेबाज रूपेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इसके पूर्व बरौनी के बीडीओ ओम राजपूत ने मैच का विधिवत उद्घाटन कि या. बरौनी प्रखंड के सीओ विजय कुमार तिवारी ने खिलाडि़यों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. इस मौके पर सिमरिया-2 के सरपंच अनिल विद्यार्थी, जेएमसी कंपनी के उपप्रबंधक मिथिलेश कुमार मिश्रा, एचआर राजीव कुमार, विकास मित्र अरुण रजक, विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्रा, उपमुखिया रूदल निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे. उद्घोषक के रूप में सिट्टू एवं रोहित ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें