ज्ञान भारती उच्च विद्यालय में मेयर ने राशि का किया वितरणतसवीर-ज्ञान भारती उच्च विद्यालय में पोशाक राशि देते मेयरतसवीर-17बेगूसराय(नगर). साइकिल व पोशाक योजना मिलने से गांव से लेकर शहर तक के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या में इजाफा हुआ है. इस योजना को चला कर बिहार की सरकार ने शिक्षा में नयी क्रांति लाने का काम किया है. उक्त बातें शहर के ज्ञान भारती उच्च विद्यालय के प्रांगण में साइकिल व पोशाक राशि वितरण का शुभारंभ करते हुए मेयर संजय सिंह ने कहीं. इस मौके पर नवम वर्ग के 215 छात्र-छात्राओं के बीच 2500 रुपये साइकिल के लिए एवं एक हजार रुपये पोशाक के रू प में दिये गये. नवम एवं दशम वर्ग की 228 छात्राओं के बीच पोशाक की राशि वितरित की गयी. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद यादव, उपमेयर राजीव रंजन निगम पार्षद बबन सिंह, परमानंद सिंह, रामसागर चौधरी, रामनंदन पासवान, सुधा देवी, शिक्षक अरबिंद चौधरी, रंधीर कुमार, हेमंत जायसवाल, रामप्रसाद राम समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण प्रसाद सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. वहीं दूसरी ओर सावित्री उच्च विद्यालय, उलाव में साइकिल एवं पोशाक राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रू प में मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण प्रसाद सिंह ने इस योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए विधायक समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर प्रभात कुमार शर्मा, पूर्व मुखिया विष्णुप्रिया, सदानंद कुंवर, शंभु प्रसाद सिंह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
साइकिल व पोशाक योजना ने शिक्षा में लायी नयी क्रांति
ज्ञान भारती उच्च विद्यालय में मेयर ने राशि का किया वितरणतसवीर-ज्ञान भारती उच्च विद्यालय में पोशाक राशि देते मेयरतसवीर-17बेगूसराय(नगर). साइकिल व पोशाक योजना मिलने से गांव से लेकर शहर तक के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या में इजाफा हुआ है. इस योजना को चला कर बिहार की सरकार ने शिक्षा में नयी क्रांति लाने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement