बीहट (बेगूसराय) : पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक अजित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में आये दिन हो रही चोरी, लूट जैसी घटनाओं के मद्देनजर मल्हीपुर बिंद टोली के फरार वांछित व संलिप्त तथा संदिग्ध अपराधियों के विरुद्घ कई पुलिस इंस्पेक्टरों, थानाध्यक्ष व चकिया ओपी पुलिस के अधिकारी व पुलिस बल द्वारा संभावित स्थलों की घेराबंदी कर सोमवार की अहले सुबह छापेमारी की गयी.
इसमें कुख्यात कैलू बिंद को एक देसी पिस्तौल, एक एसएलआर की गोली व पांच थ्री फिफ्टीन की गोलियों के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. उक्त अपराधी हत्या, डकैती, पुलिस के साथ मुठभेड़ व चोरी के मामलों में वांछित था.
छापामार दल द्वारा चोरी का लोहे का सरिया, सोलर प्लेट, एंगल के टुकड़े, बिजली तार व अन्य सामान बरामद किया गया है. चकिया थानाप्रभारी राम विजय शर्मा ने अभियुक्त के खिलाफ मामले की प्राथमिकी दर्ज की है. छापेमारी में बेगूसराय नगर इंस्पेक्टर सतीश चंद्र झा, बरौनी के इंस्पेक्टर सकलदेव यादव, एफसीआइ थानाप्रभारी राज रतन, चकिया थाने के पुलिस अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.