बेगूसराय : सिविल सजर्न डॉ सोनेलाल अकेला ने बुधवार को नावकोठी पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति से प्राप्त राशि को नियमित रूप से खर्च नहीं करने और वित्तीय नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राघवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया. उन्हें बेगूसराय सदर प्रखंड में योगदान करने का आदेश दिया गया है.
भगवानपुर पीएचसी के वरीय डॉक्टर डॉ कृष्ण कुमार प्रसाद को नावकोठी का नया प्रभारी बनाया है. वहीं, दूसरी ओर, निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि लिपिक राकेश कुमार ने एक कर्मी को भविष्य निधि में जमा राशि से अधिक की निकासी का भुगतान कराया है. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा प्राप्त राशि का व्यय भी वही करते थे. बार–बार मांगने पर भी वाउचर नहीं उपलब्ध कराया गया.
सिविल सजर्न ने वित्तीय अनियमितता, आदेश की अवहेलना और कार्य में लापरवाही के आरोप में लिपिक को भी निलंबित कर दिया. यहां लिपिक का अतिरिक्त प्रभार बखरी के लिपिक दीपक कुमार को दिया गया. निलंबित लिपिक का मुख्यालय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय होगा.
* प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व लिपिक निलंबित
* सिविल सजर्न ने किया औचक निरीक्षण
– डॉ कृष्ण कुमार प्रसाद बनाये गये नये प्रभारी
– वित्तीय गड़बड़ी में पाया गया दोषी