बरौनी (बेगूसराय) : जीआरपी ने शनिवार को बरौनी जंकशन की पश्चिमी रेलवे केबिन संख्या सात (बी) के निकट संदिग्ध अवस्था में भटकते हुए नशा खिलानेवाले गिरोह के शिकार दिल्ली पुलिस के जवान को अर्धबेहोशी की हालत में बरामद किया.
रेल पुलिस ने बताया कि गिरोह के शिकार जवान की पहचान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार के रूप में की गयी है. गढ़हारा रेलवे अस्पताल में पीड़ित जवान का इलाज रेल पुलिस के संरक्षण में चल रहा है. जीआरपी ने बरौनी जंकशन पर खड़ी 15204 डाउन लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस से गिरोह के शिकार तीन अन्य लोगों को भी बेहोशी की हालत में बरामद कर इलाज के लिए रेलवे अस्पताल गढ़हारा भेज दिया. रेल पुलिस के संरक्षण में गिरोह के शिकार सभी रेलयात्रियों का इलाज चल रहा है.
जीआरपी ने बताया कि ट्रेन से उतारे गये बेहोशी यात्रियों की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी मो शाहिद तथा बेलदौर, खगड़िया निवासी संजय राम के रूप में की गयी है. वहीं, एक अन्य बेहोश यात्री की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के संबंध में रेल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.