बेगूसराय (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी ऐघू में शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधियों ने गोली मार कर बड़ी ऐघू निवासी रूदल सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार उर्फ कारू की हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक बच्चों को स्कूल से लेकर अपनी बीआर9 जे 1184 नंबर की गलेमर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे.
Advertisement
युवक की गोली मार कर हत्या
बेगूसराय (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी ऐघू में शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधियों ने गोली मार कर बड़ी ऐघू निवासी रूदल सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार उर्फ कारू की हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक बच्चों को स्कूल से लेकर अपनी बीआर9 […]
इसी क्रम में बेगूसराय-मटिहानी पथ के बड़ी ऐघू जानेवाली सड़क में प्रवेश करते ही घात लगाये बीआर52 9567 नंबर की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उक्त युवक को ओवरटेक कर रोक दिया. अपराधियों ने दोनों बच्चों को उतार दिया. इसके बाद अपराधियों ने युवक पर पांच दनादन गोलियां दाग दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि जिस समय अपराधी युवक पर गोली चला रहे थे उस दौरान दोनों बच्चे घर की ओर भाग निकले.
घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल के समीप जमा हो गयी. लोगों में इस घटना को लेकर तनाव का वातावरण बना हुआ है. बाद में घटना की सूचना पाकर इंस्पेक्टर सतीशचंद्र मिश्र, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश रंजन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. घटनास्थल से पुलिस ने चार कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया गया है.
इधर जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली कि लोगों में कोहराम मच गया.पीड़ितों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक एक हत्या और एक अपहरण कांड का अभियुक्त रहा है. आपसी दुश्मनी और भूमि विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस सभी मामलों की तहकीकात में जुट गयी है.
शीघ्र ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने बताया कि घटनास्थल पर बरामद अपराधियों के बाइक से शीघ्र्र ही अपराधियों की पहचान कर ली जायेगी. हत्या के घटना के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर अपराधियों की धर -पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement