28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने बच्चों को किया पुरस्कृत

बरौनी रिफाइनरी में दो दिवसीय खेलकूद समाप्त तसवीर- खिलाडि़यों को पुरसक्ृत करती डीएमतसवीर-14बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी के स्वर्ण जयंती समारोह के तहत मंगलवार को दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता टाउनशिप के स्टेडियम में संपन्न हो गया. इस मौके पर समापन समारोह में भाग लेने पहुंची जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने जब नि:शक्त खिलाडि़यों के प्रतिभा को […]

बरौनी रिफाइनरी में दो दिवसीय खेलकूद समाप्त तसवीर- खिलाडि़यों को पुरसक्ृत करती डीएमतसवीर-14बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी के स्वर्ण जयंती समारोह के तहत मंगलवार को दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता टाउनशिप के स्टेडियम में संपन्न हो गया. इस मौके पर समापन समारोह में भाग लेने पहुंची जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने जब नि:शक्त खिलाडि़यों के प्रतिभा को अपनी नजरों से देखी तो वे अचंभित हो उठी. जिलाधिकारी ने इस मौके पर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अगर मन में कुछ करने की तमन्ना हो तो उसे प्राप्त करने में कोई कठिनाई सामने नहीं आती है. इस मौके पर उन्होंने खेल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि खेल के माध्यम से ऊंचाइयों तक पहुंचा जा सकता है. इस स्टेडियम में नि:शक्त खिलाडि़यों ने जिस प्रकार से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत है. इस मौके पर बरौनी रिफाइनरी के प्रभारी कार्यपालक निदेशक एसके दास ने भी खिलाडि़यों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि फरवरी 2015 में फिर अगला कैंप आयोजित किया जायेगा. मौके पर सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत बरौनी रिफाइनरी के कॉरपोरेट अधिकारी पीएन झा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें