बेगूसराय (नगर). नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में युवा क्लब, समसा के प्रांगण में शैक्षिक जागरू कता कार्यक्रम के तहत बढ़ते नशा प्रचलन, अपराध एवं महिला उत्पीड़न के खिलाफ युवा एवं हमारा समाज विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें नावकोठी प्रखंड के 10 युवा क्लब के 200 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन बखरी के डीएसपी वीरेंद्र कुमार ने किया. अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम के उद्देश्य पर विशेष चर्चा केंद्र के लेखापाल राजीव नंदन कुमार ने किया. बखरी के डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि आज का विषय मत्वपूर्ण है. आज हमारी युवा पीढ़ी नशा एवं अपराध की ओर अग्रसर हो रही है.
इसी वजह से महिलाएं भी प्रताडि़त हो रही हैं. इसे जागरू कता लाकर ही समाप्त किया जा सकता है. इस मौके पर जिला स्वयंसेवी महासंघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने क हा कि युवा ही राष्ट्र के भविष्य हैं. युवाओं को जागरू क करने से ही इस तरह की समस्याओं पर अंकुश लग सकता है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष सावन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रदीप कुमार, नीलू कुमारी, धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य लोगों की भूमिक ा सराहनीय रही.