Advertisement
भगवान भरोसे चल रहा कॉलेज
बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई के द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं लूट की छूट के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को एसबीएसएस कॉलेज में प्राचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी खोजो अभियान चलाया. इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष पवन कुमार एवं कॉलेज मंत्री अविनाश […]
बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई के द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं लूट की छूट के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को एसबीएसएस कॉलेज में प्राचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी खोजो अभियान चलाया. इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष पवन कुमार एवं कॉलेज मंत्री अविनाश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र हाथ में मोमबत्ती लेकर प्राचार्य कक्ष एवं विभिन्न विभागों के कक्षों में जाकर काम करनेवाले शिक्षकों व कर्मियों को खोजा.
इस मौके पर छात्रों ने पाया कि यह कॉलेज भगवान भरोसे चल रहा है. छात्रों को कोई देखने व सुनने वाला कोई नहीं है. छात्र सीएलसी लेने, वर्ग करने एवं अन्य कार्यो के लिए भटकते रहते हैं, लेकिन उनकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है.
छात्रों ने पाया कि प्रधानाचार्य के सेवानिवृत्त होने के बाद 10 दिनों से बिना प्राचार्य का ही कॉलेज चल रहा है. छात्रों ने पाया कि जब कॉलेज में प्रधानाचार्य ही नहीं हैं तो नियंत्रण कौन करेगा. प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि कॉलेज अराजक स्थिति में पहुंच गया है. करोड़ों रुपये प्रतिमाह वेतन के रू प में शिक्षक कर्मचारी लेते हैं, लेकिन व्यवस्था और शैक्षणिक माहौल पूरी तरह से चरमरा गया है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन भी बेगूसराय के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रहा है. कॉलेज का हाल चरवाहा महाविद्यालय जैसा हो गया है. इस अभियान के दौरान कॉलेज अध्यक्ष पवन कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार ने कहा कि कॉलेज में छात्रों से विकास के नाम पर राशि ली जाती है लेकिन उसे छात्र मद में खर्च नहीं किया जाता है.
इस मौके पर छात्र नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को बुला कर लाखों रुपये खर्च किया गया, लेकिन कॉलेज में शौचालय और चापाकल की व्यवस्था नहीं है. कॉलेज में एक भी वर्ग का संचालन नहीं होता है. कॉलेज का भवन भी जजर्र हो चुका है, जबकि यूजीसी के द्वारा कॉलेज को लाखों रुपये दिये जा रहे हैं. इस मौके पर नगर सह मंत्री वासुकी कुमार, मृत्युंजय कुमार गोलू, ब्रजेश कुमार, शुभम, छोटू, लालू, रोहन, मनीष, अविनाश, प्रीतम, राहुल, राजा समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement