ट्रेनों व सुनसान जगहों पर महिलाओं व युवतियों के साथ आये दिन छेड़खानी करने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है, जबकि इस मामले में कई लोग जेल की सलाखों में भेजे जा चुके हैं. बरौनी जंकशन पर सवारी गाड़ी से उतर कर प्लेटफॉर्म पर अपने पति का इंतजार कर रही एक नर्स के […]
ट्रेनों व सुनसान जगहों पर महिलाओं व युवतियों के साथ आये दिन छेड़खानी करने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है, जबकि इस मामले में कई लोग जेल की सलाखों में भेजे जा चुके हैं. बरौनी जंकशन पर सवारी गाड़ी से उतर कर प्लेटफॉर्म पर अपने पति का इंतजार कर रही एक नर्स के साथ एक मनचला युवक छेड़खानी करने लगा, जिसे उक्त महिला ने हिम्मत का परिचय देते हुए पहले तो उसे लात-घूंसे व चप्पल से पिटाई की और बाद में उसे घसीटते हुए आरपीएफ के हवाले कर दिया.
पूर्व-मध्य रेलवे के बरौनी जंकशन की प्लेटफॉर्म संख्या दो पर शुक्रवार को एक मनचले युवक ने गढ़हारा निवासी एक महिला के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया. जब उसने विरोध किया तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. पीड़ित महिला ने युवक की अश्लील हरकत से तंग आकर युवक की लात-घूंसे और चप्पल से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पीड़ित महिला मनचले युवक को घसीट कर आरपीएफ पोस्ट पर पहुंच कर उस युवक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल, बरौनी के इंस्पेक्टर पीके वर्णवाल ने बताया के गढ़हारा निवासी लगभग 25 वर्षीया मोनिका कुमारी (काल्पनिक नाम) एक महिला रेलयात्री सवारी गाड़ी से बरौनी जंकशन पर उतर कर अपने घर जाने के लिए अपने पति का इंतजार कर रही थी.
इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर ही उस महिला को अकेला देख कर एक मनचला युवक उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. इसके बाद उस युवक ने महिला के साथ छेड़खानी का प्रयास भी करने लगा. आरपीएफ पुलिस ने बताया कि उक्त महिला समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर गांव के एक अस्पताल में नर्स है. पीड़ित महिला की शिकायत पर इस मामले में आरपीएफ पोस्ट, बरौनी में आरोपित युवक के विरुद्ध कांड संख्या 5859/14 के तहत छेड़खानी व महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस ने आरोपित मनचले को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. आरपीएफ पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर पुरवारी टोला निवासी मुकेश कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में आरपीएफ पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे.