शिक्षा समिति गठित नहीं करने समेत ग्रामीणों ने कई आरोप लगायेतस्वीर-फर्श पर बैठ कर पढ़तीं छात्राएंतस्वीर-15बीहट ़ बरौनी प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, पिपराडीह के प्रभारी द्वारा शिक्षा समिति का गठन नहीं करने, विद्यालय में मेनू के अनुरूप मिड-डे मील नहीं बनाने, शिक्षकों की लेट-लतीफी, नामांकन में आनाकानी एवं अभिभावकों के प्रति अच्छा बरताव नहीं करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ ग्रामीणों ने मोरचा खोल दिया है. ग्रामीण पंकज कुमार यादव, टुनटुन कुमार, रंजन महतो, चंचल कुमार, सुरेंद्र कुमार, सीता देवी, सुमित्रा देवी सहित बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को प्रभारी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय से संबंधित बैठक जब भी की जाती है प्रभारी कोई ना कोई बहाना बना कर बैठक में उपस्थित नहीं होते. आकस्मिक अवकाश पर रहने के कारण प्रभारी के पक्ष नहीं जाना जा सका. विद्यालय की वरीय शिक्षिका रंजु कुमारी ने बताया कि शिक्षा समिति का गठन हुए दो माह हो चुके हैं. इसकी संगीता देवी सचिव और मो जस्सीम अध्यक्ष चुने गये हैं. विद्यालय में कुल 219 बच्चे आंकड़े को दृष्टि से नामांकित हैं, लेकिन औसतन 150 बच्चे ही विद्यालय में पढ़ाई के लिए आते हैं. वही फर्श पर बैठ कर इस भीषण ठंड में पढ़ने को छात्र मजबूर हैं. बच्चे तथा सफाई की बात करें तो कक्षाओं से ही टूटी-फूटी बेंच-कुरसियों की लकडि़यां फेंकी मिलीं, जो विद्यालय प्रभारी की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा रही थी.
BREAKING NEWS
….विद्यालय प्रभारी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोरचा
शिक्षा समिति गठित नहीं करने समेत ग्रामीणों ने कई आरोप लगायेतस्वीर-फर्श पर बैठ कर पढ़तीं छात्राएंतस्वीर-15बीहट ़ बरौनी प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, पिपराडीह के प्रभारी द्वारा शिक्षा समिति का गठन नहीं करने, विद्यालय में मेनू के अनुरूप मिड-डे मील नहीं बनाने, शिक्षकों की लेट-लतीफी, नामांकन में आनाकानी एवं अभिभावकों के प्रति अच्छा बरताव नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement