28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स अध्यक्षों का किया गया अभिनंदन सह सम्मान समारोह

मटिहानी. प्रखंडस्तरीय 16 पंचायतों के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों का अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन बलहपुर पंचायत एक मध्य विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया. इस मौके पर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि खेती का रकवा कमता जा रहा है, वहीं गांव बसता जा […]

मटिहानी. प्रखंडस्तरीय 16 पंचायतों के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों का अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन बलहपुर पंचायत एक मध्य विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया. इस मौके पर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि खेती का रकवा कमता जा रहा है, वहीं गांव बसता जा रहा है. इस मौके पर सांसद ने कृषि और किसानों की स्थिति पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. उन्होंने किसानों की समस्या को पैक्स में ही निबटारा करने की नसीहत दी. मौके पर सिंहमा पैक्स अध्यक्ष फुलेना सिंह ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में बलहपुर पंचायत को सहयोग मिलने पर पैक्स मॉडल के रू प में प्रस्तुत हो सकता है. उन्होंने कहा कि एक भूभाग बाढ़ से तो दूसरा सुखाड़ से प्रभावित हो जाता है. उन्होंने किसानों की समस्या पर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस दिशा में कारगर पहल करने की मांग की. पैक्स अध्यक्ष पंकज सिंह ने सांसद ने पैक्स गोदाम एवं मध्य विद्यालय में चहारदीवारी बनवाने की मांग की. इस मौके पर पूर्व प्रमुख गणेश सिंह, मुखिया मुनरिका देवी, पैक्स अध्यक्ष झुना प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह, बबलू कुमार, निर्मल कुमार, विनोद यादव, बबलू कुमार, बीसीओ लालमणि, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीताराम सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें