बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय से हावड़ा तक के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने का दर्द लोगों को सताते रहता है. लगातार इसके लिए आवाज उठाने के बाद भी सकारात्मक पहल नहीं होने से लोगों के सब्र का बांध अब टूटता जा रहा है. सांसद डॉ भोला सिंह से लोगों ने संसद के शीतकालीन सत्र में बेगूसराय में ट्रेन का ठहराव व हावड़ा जाने के लिए नयी ट्रेन दिलाने की मांग की है.
इसमें सहरसा-बेगूसराय- जसीडीह-हावड़ा सुपरफास्ट प्रतिदिन चलाने की मांग शामिल है. 15623/24 कामख्या-दिल्ली-जोधपुर बजट की ट्रेन, 22411 न्हरालगुन-नयी दिल्ली एसी सुपरफासट ट्रेन, 15635/36 द्वारकाधाम एक्सप्रेस, 15227/28 यशवंतपुर एक्सप्रेस एवं 15715/16 गरीब नवाज एक्सप्रेस का ठहराव कराने की मांग की है. सामाजिक कार्यक र्ता अनिल भारती, अनिता राय, कृष्णमोहन पप्पू, अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब समेत अन्य लोगों ने सांसद से मांग की है.