21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पान मसाला नीति के खिलाफ प्रदर्शन

राज्य सरकार से बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार मुहैया कराने की मांग तसवीर- प्रदर्शन करते पान दुकानदारतसवीर-17 बेगूसराय(नगर). बिहार पान दुकानदार संघ के आह्वान पर सैकड़ों पान दुकानदारों ने रेलवे मालगोदाम से प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय चौक पर पहुंच कर धरना दिया. इस मौके पर बिहार सरकार की पान मसाला नीति के खिलाफ जोरदार आवाज […]

राज्य सरकार से बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार मुहैया कराने की मांग तसवीर- प्रदर्शन करते पान दुकानदारतसवीर-17 बेगूसराय(नगर). बिहार पान दुकानदार संघ के आह्वान पर सैकड़ों पान दुकानदारों ने रेलवे मालगोदाम से प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय चौक पर पहुंच कर धरना दिया. इस मौके पर बिहार सरकार की पान मसाला नीति के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद की. प्रदर्शन का नेतृत्व एटक के नेता विष्णुदेव सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि सैकड़ों वर्षों से चल रहे इस व्यापार को जिसके अंतर्गत भारत सरकार और बिहार सरकार को अरबों रुपये टैक्स व्यापारी अदा करते आ रहे हैं. लाखों लोगों की इससे जीविका चल रही थी. इस व्यापार को बंद कर देने से व्यापारियों में रोष है. उन्होंने राज्य सरकार से बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार मुहैया कराने की मांग की. धरने को पंकज कुमार भगत, मो एहसाजुन रहमान, औरंगजेब, भाकपा के शहर मंत्री सत्यदेव, अनिल कुमार अंजान, मुन्ना सिंह, अमित कुमार, परमानंद शमसुल, श्रवण कुमार, सुनील कुमार समेत अन्य लोगों ने पान दुकानदारों की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें