बीहट (बेगूसराय) : एफसीआइ थाने के बीहट इब्राहिमपुर टोला निवासी 33 वर्षीय महेश साह की मौत ट्रैक्टर से धक्का लग जाने के कारण हो गयी. बताया जाता है कि बीहट की ओर से तेज गति से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने सीताराम मिश्र स्मारक के समीप रतन चौक पर खड़े महेश साह को कुचल दिया. घटनास्थल पर पहुंची एफसीआइ थाने के प्रभारी ललन कुमार ने ट्रैक्टर के चालक को पकड़ लिया. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों को प्रह्वाद सिंह, रामरतन सिंह समेत अन्य लोगों द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का क्रम जारी था.
* घर में घुस कर की गोलीबारी
बछवाड़ा : रसीदपुर पंचायत के रचियाही में मंगलवार की रात अपराधियों ने युगेश्वर महतो के घर में घुस कर गोलीबारी की. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. रसीदपुर गांव निवासी अरुण चौधरी समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन देकर युगेश्वर महतो ने प्राण रक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन के अनुसार, 24 जून की रात अरुण चौधरी ने साथियों के साथ युगेश्वर महतो के घर में धावा बोल दिया और विवादित जमीन खाली कराने के लिए गोली चलायी.