21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार के विश्वास मत हासिल करने पर हर्ष

साहेबपुरकमाल : 17 वर्ष पुराने राजग गंठबंधन से जदयू द्वारा नाता तोड़ने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा की विशेष बैठक में विश्वास मत हासिल होने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर लगाया. मुख्यमंत्री के समर्थन में नारे लगाये, मिठाइयां बांटी तथा […]

साहेबपुरकमाल : 17 वर्ष पुराने राजग गंठबंधन से जदयू द्वारा नाता तोड़ने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा की विशेष बैठक में विश्वास मत हासिल होने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर लगाया. मुख्यमंत्री के समर्थन में नारे लगाये, मिठाइयां बांटी तथा विजय जुलूस भी निकाला. जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरण कर्मशील तथा क्षेत्र की विधायक सह समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह के निजी सहायक शाहिद एकबाल अतहर के नेतृत्व में दर्जनों मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के पंचवीर, सनहा, लखमिनियां, बलिया बाजार होते हुए पूरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाये.

मोटरसाइकिल जुलूस में युवा प्रखंड अध्यक्ष किरण देव पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष नियाज कौशर चांद, अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंकज कुमार, तनवीर हसन, बलराम, आनंदी महतो, मृत्युंजय कुमार, मो सवाव, मो खालिद, मो सहनवाज, मृत्युंजय कुमार, मो ऐनुल सहित दर्जनों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता शामिल थे. इधर, एनडीए से जदयू के अलग होने पर स्थानीय जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

जिला जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के महासचिव शहनवाज अहहमद ने कहा है कि गंठबंधन टूटने पर अल्पसंख्यक समुदाय में खुशी है. साहेबपुरकमाल पश्चिम पंचायत अध्यक्ष मो सिकंदर, मुकेश तांती, राज किशोर निराला आदि ने भी इसका स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री को बधाई दी है.

नावकोठी संवाददाता के अनुसार, विधानसभा में नीतीश सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने से प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. प्रखंड अध्यक्ष केशरी नंदन मिश्र, उपाध्यक्ष शंभु सिंह, राम चरित्र सिंह, अरविंद पासवान, हरिनंदन चौधरी आदि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है एवं आशा प्रकट की है कि बिहार में विकास की गति तेज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें