बरौनी/गढ़हारा (बेगूसराय) : गढ़हारा सहायक थाने की रेलवे कॉलोनी में मंगलवार की रात में प्रेम में असफल होने पर एक युवक ने गले में साड़ी से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. गढ़हारा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है
गढ़हारा के थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि बरौनी जंकशन पर कार्यरत रेलवे गार्ड राम लखन दास के 22 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार का उसके भाई की साली से प्रेम प्रसंग चल रहा था. गत दिनों लड़की के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. इस घटना से निरंजन को काफी सदमा पहुंचा.
प्यार में असफल होने पर उसने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में गढ़हारा थाने में यूडी केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. इस घटना से रेलवे कॉलोनी में सनसनी फैल गयी है.