बेगूसराय : जेहने किशोरी मोरी, तेहने किशोर हे, विधना लगावल जोड़ी, केहन बेजोड़ है गीतों की प्रस्तुति जब श्रीमद्भागवत कथा के दौरान जब प्रस्तुति की गयी तो पंडाल में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु झूमने को विवश हो गये. शहर के लोहियानगर में आयोजित हो रहे श्रीमद्भागवत कथा के सातवें व अंतिम दिन वृंदावन से आये जगद्गुरु श्रीराधा बल्लभ दासाचार्य ने कृष्ण के अनेक बाल लीला का वर्णन किया. उन्होंने दो भाइयों के मथुरा जाने के क्रम में गोपी ग्वाल व्रजवासियों के तीव्र विरह व्यथा का वर्णन किया.
Advertisement
जेहने किशोरी मोरी, तेहने किशोर हे गीत सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
बेगूसराय : जेहने किशोरी मोरी, तेहने किशोर हे, विधना लगावल जोड़ी, केहन बेजोड़ है गीतों की प्रस्तुति जब श्रीमद्भागवत कथा के दौरान जब प्रस्तुति की गयी तो पंडाल में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु झूमने को विवश हो गये. शहर के लोहियानगर में आयोजित हो रहे श्रीमद्भागवत कथा के सातवें व अंतिम दिन वृंदावन […]
उन्होंने कहा कि जब दोनों भाई कंस के रंगशाला में पहुंचे तो जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तीन तैसी कंस के पहलवान लोगों को यमराज जैसे कंस को साक्षात मृत्यु के रूप में, स्वजन को सुकोमल बालक के रूप में, स्त्रियों को साक्षात कामदेव के रूप में, दोनों भाई का दर्शन हो रहा था.
पहले तो दोनों भाई ने कंस के सब विकराल मल को पटक-पटक कर मार दिया. फिर श्री कृष्ण मंच के ऊपर बैठे कंस के पास पहुंचे. भगवान ने कंस को गला पकड़ा और मन से कंस को लेकर कूद गये.
कंस मृत्यु हो गयी. इसके बाद दोनों भाई ने अपने नाना अंकुर जी के जेल से निकलकर मथुरा के राज सिंहासन पर विराजमान कर दिये गये. इस मौके पर उन्होंने द्वारिकापुरी की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया. कथा के दौरान चर्चित गायक मुकेश झा के गीतों पर श्रद्धालु झूमते रहे.
कथा के बाद आरती में विधान पार्षद रजनीश कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजबिंदु शामिल हुए. कथा का संचालन कुशलतापूर्वक आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, श्री चैतन्य भागवत समाज के अध्यक्ष डाॅ मुकेश कुमार, संयोजक डॉ के राजन, रामविनोद सिंह, ब्रज बिहारी दास, एवं आयोजन मंडल सदस्य ब्रजेश कुमार (प्रिंस), मिथिलेश कुमार झा, गंगेश झा, डाॅ जितेंद्र कुमार राय, अमरेंद्र कुमार सिंह, राम विलास सिंह, मीडिया प्रभारी कन्हैया कुमार झा, शुभम कुमार समेत अन्य लोगों ने अपना सराहनीय योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement