19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्शन में आती पुलिस, तो बच सकती थी जान

बलिया : फतेहपुर पंचायत के बालाचक निवासी राम शरण शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार का मंगलवार की संध्या अपहरण के बाद की यी हत्या के विरोध में गुस्साये परिजनों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने बलिया बाजार के स्टेशन रोड स्थित मुख्य सड़क एवं एनएच 31 को घंटों जाम कर बुधवार की सुबह प्रदर्शन […]

बलिया : फतेहपुर पंचायत के बालाचक निवासी राम शरण शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार का मंगलवार की संध्या अपहरण के बाद की यी हत्या के विरोध में गुस्साये परिजनों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने बलिया बाजार के स्टेशन रोड स्थित मुख्य सड़क एवं एनएच 31 को घंटों जाम कर बुधवार की सुबह प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन में शामिल मृत युवक की मां ललिता देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम ही पुलिस को अपने पुत्र का अपहरण बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के हरिओम नगर निवासी दिलखुश कुमार के द्वारा किये जाने की लिखित सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष ने रात्रि आठ बजे तक टालमटोल किया. उसके बाद पुलिस एक्शन में आयी. उन्होंने बताया कि समय रहते अगर पुलिस एक्शन में आ जाती तो मेरे पुत्र की जान बच सकती थी.
थाना में दिये गये आवेदन में मृत युवक की मां ने बताया था कि मंगलवार की शाम करीब चार बजे मेरा पुत्र अपने अन्य चार-पांच साथियों के साथ बलिया बाजार गया था. मेरे पुत्र के मोबाइल पर दिलखुश कुमार का फोन आया. जिसके बाद मेरा पुत्र एक अन्य साथी मो मासूक के साथ दिलखुश के घर पर गया.
उसके घर के नजदीक पहुंचने पर अपने साथ गये माशूक को अवध-तिरहुत पथ पर ही रूकने को कह कर वह दिलखुश के घर चला गया. काफी देर तक नहीं लौटने पर साथ गये युवक ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना के बाद परिजन युवक के अपहरण की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी. आवेदन के बाद थानाध्यक्ष के द्वारा मामले की जांच करने की बात कह कई घंटों तक टालते रहे.
हत्या के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
खगड़िया के गंगौर में मिला युवक का शव
युवक का शव खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के बरदह गांव के दुर्गा मंदिर के समीप से खगड़िया पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है. युवक की जेब में रखे आधार कार्ड से खगड़िया पुलिस ने इसकी सूचना बलिया पुलिस को दी. सूचना पर बलिया पुलिस गंगौर थाना पहुंच युवक के शव को कब्जे में लेकर खगड़िया में ही पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.
गुस्साये ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक जाम की सड़क
युवक की हत्या से गुस्साये बालाचक के ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह थाना पर पहुंच कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना से महज कुछ ही दूरी पर व्यापार मंडल मार्केट के समीप टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया और थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग, हत्यारों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
बढ़ते अपराध को लेकर फूटने लगा है लोगों का गुस्सा
बलिया में विगत कुछ महीनों में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है. विगत दिनों बलिया पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद जावेद अख्तर के नेतृत्व में लोगों ने पुलिस के खिलाफ आंदोलन की थी.
अब बालाचक के युवक की अपहरण के बाद हत्या किये जाने से गुस्साये लोगों ने प्रशासन से थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग की जा रही है. रोशन कुमार की हत्या की खबर बुधवार की सुबह जैसे ही परिजनों को मिला परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां ललिता देवी का प्रदर्शन के दौरान एनएच 31 पर ही रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.
रुपये के लेनदेन में युवक की हत्या होने की चर्चा
रोशन कुमार की हत्या जमीन के कारोबार के रुपये लेन-देन में होने की चर्चा आम हो रही है. पुलिस भी इस मामले को जमीन के कारोबार का रुपये लेन-देन से ही जोड़कर मामले की तफ्तीश कर रही है.
जबकि परिजनों का भी कहना है कि मृतक का आरोपितों के यहां चार लाख रुपये के करीब बकाया था. जिसकी मांग बार-बार रोशन के द्वारा की जा रही थी. परिजनों ने भी वित्तीय लेन-देन में ही हत्या होने की आशंका जतायी है. इस मामले को लेकर एएसपी अभियान अमृतेश कुमार एवं एएसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार की रात्रि से ही हत्यारों की खोज में छापेमारी कर रही है.
बोले एएसपी
मृत युवक जमीन के धंधे में संलग्न था. परिजनों के द्वारा मंगलवार की संध्या दिये गये आवेदन के आधार पर मंगलवार की रात ही कांड संख्या 451/19 दर्ज कर आरोपितों की खोज में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की थी. सभी आरोपित फरार हैं. हत्याकांड से जुड़े किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जायेगा.
अंजनी कुमार, एएसपी सह बलिया डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें