गढ़पुरा : अंचल क्षेत्र के कुम्हारसों पंचायत के वार्ड 14 कुमरटोल में अचानक घर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बताया जाता है कि अगलगी के समय घर एवं आसपास के लोग कुम्हारसों हाईस्कूल के समीप लगे हटिया पर खरीदारी करने गये थे.
Advertisement
अगलगी में फूस के चार घर जलकर हो गये राख
गढ़पुरा : अंचल क्षेत्र के कुम्हारसों पंचायत के वार्ड 14 कुमरटोल में अचानक घर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बताया जाता है कि अगलगी के समय घर एवं आसपास के लोग कुम्हारसों हाईस्कूल के समीप लगे हटिया पर खरीदारी करने गये थे. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष आभाष झा ने बताया कि […]
प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष आभाष झा ने बताया कि आग पहले विपत पासवान के घर से उठी और देखते ही देखते बगल के मिथिलेश पासवान, महेंद्र पासवान एवं राजेंद्र पासवान के फूंस के घरों को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान घर में रखे अनाज कपड़ा,उपस्कर समेत सारा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की तत्परता से बगल के घर में बंधे मवेशियों को किसी तरह घर से निकाला गया एवं शोर मचाने के बाद हटिया पर खरीदारी कर रहे ग्रामीणों ने घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना गढ़पुरा थाने को दी गयी. गढ़पुरा थाने में बताया गया कि यहां का अग्निशमन वाहन खराब है. जिसके बाद घटना की सूचना बखरी अग्निशमन विभाग को दी गयी.घटना के एक घंटा बाद बखरी से अग्निशमन गाड़ी पहुंची तब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement