बेगूसराय : श्री विनायक बजाज में लोगों की बहुप्रतीक्षित बाइक पल्सर 125 नीऑन लांच हुई जो कि लोगों को मात्र 14,555 के न्यूनतम डाउन पेमेंट में मात्र आधार कार्ड,वोटर कार्ड और बिजली बिल देने पर न्यूनतम ब्याज दर पर बिना बैंक पासबुक या चेक के न्यूनतम शर्ताें पर मिल रही है.
Advertisement
श्री विनायक बजाज में न्यू पल्सर 125 सीसी पर बंपर ऑफर
बेगूसराय : श्री विनायक बजाज में लोगों की बहुप्रतीक्षित बाइक पल्सर 125 नीऑन लांच हुई जो कि लोगों को मात्र 14,555 के न्यूनतम डाउन पेमेंट में मात्र आधार कार्ड,वोटर कार्ड और बिजली बिल देने पर न्यूनतम ब्याज दर पर बिना बैंक पासबुक या चेक के न्यूनतम शर्ताें पर मिल रही है. साथ ही स्टील बर्ड […]
साथ ही स्टील बर्ड कंपनी का रुपये 1349 का हेलमेट भी मुफ्त में मिल रहा है.साथ ही दो साल की मुफ्त सर्विस की सुविधा. विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा, धनतेरस और दीपावली के लिए अभी से इसकी बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है.पल्सर 125 नियॉन कंपनी की पल्सर लाइनअप की सबसे सस्ती बाइक है.
शोरूम के डायरेक्टर राजू कुमार ने कहा नयी पल्सर 125 नियॉन ऐसे सफर करने वालों को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है जो बेहतर परफॉर्मेंस और स्टाइल के साथ स्पोर्टी मोटरसाइकल खरीदना चाहते हैं. लुक की बात करें, तो यह नयी बाइक पल्सर 150 नियॉन की तरह दिखती है. नयी पल्सर में 125 सीसी ,डीटीएस-आइ इंजन दिया गया है. बजाज का दावा है कि यह इंजन हाई-स्पीड पर भी स्मूद चलता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. राइडर किसी भी गियर में क्लच दबाकर बाइक स्टार्ट कर सकता है.
पल्सर 125 नियॉन का वजन 140 किलोग्राम है.राजू कुमार ने बताया कि यह बाइक दो वेरियंट (ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक) में बाजार में उतारी गयी है. सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में आपको टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस शॉक अब्जॉर्बर्स दिये गये हैं. यह सबसे सस्ती पल्सर तीन कलर्स- नियॉन ब्लू (मैट ब्लैक बॉडी पर), सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर में उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement