बेगूसराय (नगर) : शहर के कचहरी रोड में बिजली-पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह से ट्रैफिक चौक स्थित ट्रांसफॉर्मर जल गया है. इससे बिजली आपूर्ति ठप है.
सबसे अधिक परेशानी बाजार में रहनेवाले लोगों को पानी के लिए हो रही है. कई क्वार्टरों में पानी के लिए त्रहिमाम मचा हुआ है. लगातार सूचना देने के बाद भी विभाग द्वारा सकारात्मक रूप से इस मामले में ध्यान नहीं देना विभाग की मनमानी को दरसाता है. बिजली नहीं रहने के कारण बाजार में रहनेवाले लोग अपने क्वार्टरों को छोड़ कर अन्यत्र जाने लगे हैं.
कचहरी रोड के व्यवसायियों में जबरदस्त आक्रोश है. यह कभी भी बड़े आंदोलन का रू प ले सकता है. इसके लिए व्यवसायियों ने आपात बैठक बुला कर आंदोलन की रू परेखा तैयार की. युवा व्यवसायी गणोश कुमार ने कहा कि एक तरफ राज्य के मुखिया नीतीश कुमार खराब ट्रांसफॉर्मर को एक सप्ताह के अंदर बदलने की घोषणा कर रहे हैं, वहीं एक सप्ताह से जले हुए ट्रांसफॉर्मर से लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है.
श्री कुमार ने शासन व प्रशासन से अविलंब आम लोगों की असुविधा को दूर करने की मांग की है. बलिया संवाददाता के अनुसार, बलिया विद्युत विभाग के कार्यालय के समक्ष सैकड़ों की संख्या में नुरजमापुर के ग्रामीणों ने अपने गांव के जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग को लेकर बलिया में जुलूस निकाला तथा विद्युत विभाग के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.