गढ़हारा : रेलवे के निजीकरण के विरोध में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर सोनपुर मंडल के इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरौनी-गढ़हारा चारों शाखाओं के पदाधिकारियों समेत अन्य रनिंग कर्मचारियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर सरकार के सौ दिन के एजेंडे का विरोध जताया है.
Advertisement
कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
गढ़हारा : रेलवे के निजीकरण के विरोध में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर सोनपुर मंडल के इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरौनी-गढ़हारा चारों शाखाओं के पदाधिकारियों समेत अन्य रनिंग कर्मचारियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर सरकार के सौ दिन के एजेंडे का विरोध जताया है. रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों का संचालन […]
रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों का संचालन समेत कारखानों, शेड व अन्य कार्यों को निजी हाथों में सौंपने की योजनाएं है. इसके लागू होते ही कार्यरत कर्मचारियों के छंटनी का खतरा मंडरा रहा है. रेलवे बोर्ड के इस फैसले के विरोध में फेडरेशन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कड़ी चेतावनी दी है कि अगर रेलवे बोर्ड ने निगमीकरण व निजीकरण के निर्णय को अविलंब वापस नहीं लेती है, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.
फेडरेशन कर्मचारियों के हितों की अनदेखी व शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा. वहीं इसीआरकेयू सोनपुर मंडल अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव ने बताया कि सरकार के निजीकरण के निर्णय विरोध में देश भर के सभी मंडलों में एक जुलाई से छह जुलाई 2019 तक भारतीय रेलवे कर्मचारी बांह में काली पट्टी बांधकर काला दिवस मना रहे हैं. साथ ही शाखा स्तर पर गेट मीटिंग आयोजित कर रेल मंत्रालय के नाम से विरोध दर्ज करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement