गढ़हारा : प्रधान मुख्य भंडार सामग्री प्रबंधक हाजीपुर एनके सिन्हा, मुख्य भंडार सामग्री प्रबंधक मुकेश कुमार मीना एवं सोनपुर आरपीएफ कमांडेंट दीपक चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से मंगलवार को पूर्व मध्य रेल के सामान्य भंडार डिपो गढ़हारा के परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधान मुख्य भंडार सामग्री प्रबंधक श्री सिन्हा ने सामान्य भंडार डिपो की सुरक्षा और संरक्षा के बिंदुओं पर स्थानीय अधिकारियों से पूछताछ की.
Advertisement
प्रधान मुख्य भंडार सामग्री प्रबंधक ने डिपो का किया निरीक्षण, डिपो परिसर में रखरखाव की स्थिति देख भड़के अधिकारी
गढ़हारा : प्रधान मुख्य भंडार सामग्री प्रबंधक हाजीपुर एनके सिन्हा, मुख्य भंडार सामग्री प्रबंधक मुकेश कुमार मीना एवं सोनपुर आरपीएफ कमांडेंट दीपक चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से मंगलवार को पूर्व मध्य रेल के सामान्य भंडार डिपो गढ़हारा के परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधान मुख्य भंडार सामग्री प्रबंधक श्री सिन्हा ने सामान्य भंडार डिपो […]
इस दौरान डिपो परिसर में रखरखाव व घने जंगल को लेकर स्थानीय अधिकारी को फटकार भी लगायी. साथ ही परिसर में फैले घने जंगल एवं बिखरे सामान को व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया.
बीते दिनों 11फरवरी को सामान्य भंडार डिपो गढ़हारा परिसर के स्टोर रूम से करीब 6.5 लाख रुपये के सामान की चोरी के सिलसिले में वस्तु स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे अधिकारी.
निरीक्षण के दौरान परिसर में रखे सामान की सुरक्षा को लेकर श्री सिन्हा ने डिपो परिसर में प्रवेश करने और निकलने वाले कर्मचारियों के थैले आदि की जांच करने का आदेश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी हों आने और जाने वालों के सामान की तलाशी ली जायेगी.
साथ ही परिसर के अंदर स्क्रैप से लदे वाहन को जांच कर ही प्रवेश द्वार से बाहर निकलने का आदेश दिया. डिपो परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए श्री सिन्हा ने निजी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने की बात कही है.वहीं परिसर के अंदर रखे सामान की सुरक्षा को लेकर चारों दिशाओं में सड़क निर्माण कराने की बात कही.
साथ उक्त डिपो परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सहमति प्रदान की है. वहीं कर्मचारियों के अभाव के बारे में उन्होंने बताया कि जब तक आरआरबी से कर्मचारी उपलब्ध नहीं कराये जायेंगे.पर्याप्त संख्या में कर्मचारी उपलब्ध कराना संभव नहीं है. इस दौरान सोनपुर आरपीएफ कमांडेंट श्री चतुर्वेदी ने कहा कि उक्त परिसर में हुई चोरी की घटना में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
स्थानीय सुरक्षा बल के द्वारा कर्मचारियों के प्रताड़ित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मंशा यह नहीं है कि कर्मचारी को परेशान किया जायेे और ऐसा होगा भी नहीं. इसके लिए मौजूद कर्मचारियों को आश्वस्त किया. मौके पर एसएमएम प्रतीक कुमार, गढ़हारा आरपीएफ इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार यादव एवं सीआइडी के नवीन सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement