21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक पर बैठकर ईयरफोन लगा सुन रहे थे गाना, ट्रेन से कट कर तीन युवकों की मौत

बलिया (बेगूसराय) : बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमिनियां स्टेशन के पूरब गुमटी नंबर 34 के पास गुरुवार की सुबह ट्रैक पर बैठकर ईयरफोन लागकर गाना सुन रहे तीन युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृत तीनों युवकों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत मंसूरचक निवासी मरहूम मो इंसान के 18 वर्षीय […]

बलिया (बेगूसराय) : बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमिनियां स्टेशन के पूरब गुमटी नंबर 34 के पास गुरुवार की सुबह ट्रैक पर बैठकर ईयरफोन लागकर गाना सुन रहे तीन युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृत तीनों युवकों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत मंसूरचक निवासी मरहूम मो इंसान के 18 वर्षीय पुत्र मो अहमद, मटिहानी थाना क्षेत्र के मो इकबाल उर्फ कारे का 25 वर्षीय पुत्र मो टुनटुन एवं नंदकुमार पोद्दार का 24 वर्षीय पुत्र राजकुमार पोद्दार के रूप में की गयी है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह करीब 10:15 बजे रेड लाइट एरिया के सामने डाउन ट्रैक पर एक साथ तीनों युवक बैठकर कान में ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर गाना सुन रहे थे. इसी बीच डाउन 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस लखमिनियां स्टेशन से गुजरी, लेकिन तीनों युवक कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनने और रेड लाइट एरिया का नजारा देखने में इतने मशगूल थे कि उन्हें ट्रेन आने की भनक भी नहीं लगी और ट्रेन तीनों युवकों को काटते हुए निकल गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बलिया थाना और लखमिनियां

ट्रैक पर बैठकर…
स्टेशन के अधिकारियों को दी. सूचना पर एसडीपीओ अंजनी कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पुलिस अधिकारी ओमप्रकाश कुमार, खजांची नट पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. रेलवे अधिकारियों ने घटना की सूचना बेगूसराय जीआरपी को दी. इसके बाद जीआरपी भी घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद जीआरपी तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय ले गयी. इस घटना को लेकर लखमिनियां स्टेशन के आसपास घंटों अफरा-तफरी मची रही.
सिम से हुई युवकों की पहचान : मृत युवकों की पहचान शवों के पास से मिले मोबाइल फोन की सिम से की गयी. तीनों युवकों में एक का शव क्षत-विक्षत हालत में डाउन ट्रैक के बीच में था, जबकि अन्य दो युवकों के शव डाउन ट्रैक के उत्तर लगभग 30-30 गज की दूरी पर पड़े मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें