Advertisement
प्रखंड कार्यालय के समीप बच्चों ने किया हंगामा
प्रखंड कार्यालय के सामने एसएच 55 पर जाम कर की नारेबाजी समाजिक कार्यकर्ताओं के पहल पर छात्रों ने हटाया जाम चेरियाबरियारपुर : यूको बैंक चेरियाबरियारपुर प्रबंधन की लचर व्यवस्था से नाराज छात्रों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सामने एसएच 55 पर जाम लगा कर जमकर नारेबाजी की. मिली जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय […]
प्रखंड कार्यालय के सामने एसएच 55 पर जाम कर की नारेबाजी
समाजिक कार्यकर्ताओं के पहल पर छात्रों ने हटाया जाम
चेरियाबरियारपुर : यूको बैंक चेरियाबरियारपुर प्रबंधन की लचर व्यवस्था से नाराज छात्रों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सामने एसएच 55 पर जाम लगा कर जमकर नारेबाजी की. मिली जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी चेरियाबरियारपुर के छात्रों ने छात्रवृत्ति व पोशाक राशि भुगतान नहीं होने से आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सात माह के बाद भी राशि नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने सर्वप्रथम विद्यालय में हंगामा किया.
इस पर विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को बताया कि राशि भुगतान के लिए एडवाइस यूको बैंक शाखा चेरिया बरियारपुर में भेज दिया गया है. इसके बाद छात्रों का झुंड बैंक परिसर पहुंच गया. वहां बैंककर्मियों ने उन्हें शिक्षक को भेजने की बात कहते हुए जाने के लिए कहा . इस पर आक्रोशित हो छात्रों ने नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी .सड़क जाम के कारण लगभग एक घंटे तक लोग गर्मी से हलकान दिखे.
वहीं कुछ समाजिक कार्यकर्ताओं के पहल पर बैंक प्रबंधन के द्वारा राशि चढ़ाये जाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. बैंक प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि विद्यालय के द्वारा एडवाइस नहीं भेजी गयी है. विद्यालय से एडवाइस मंगवा कर अविलंब छात्रों के खाते में राशि चढ़ाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement