बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांंव के समीप एनएच-28 पर सोमवार की सुबह बस से गिरकर एक यात्री की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेघड़ा से दलसिंहसराय की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक बस की छत से अचानक एक व्यक्ति नीचे गिर गया. गिरते ही उसका सिर फट गया, जिससे […]
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांंव के समीप एनएच-28 पर सोमवार की सुबह बस से गिरकर एक यात्री की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेघड़ा से दलसिंहसराय की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक बस की छत से अचानक एक व्यक्ति नीचे गिर गया. गिरते ही उसका सिर फट गया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं बसचालक बस लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया. मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र के अधार उसकी पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के आलापुर गांव के बिषहर स्थान निवासी 55 वर्षीय हरदेव साव के रूप में की गयी गयी. बछवाड़ा थाना पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजनािं ने बताया कि हरदेव साव अपने पुत्री के यहांं समस्तीपुर जिले के समर्था कल्याणपुर बस से जा रहे थे.
करेंट से महिला की मौत :छौड़ाही. प्रखंड क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत पतला गांव के महादलित मुहल्ले में एक महिला की मौत करेंट लगने से हो गयी. मृतका की पहचान पतला निवासी कुंदन राम की 22 वर्षीय पत्नी निशा देवी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी जब निशा अपने घर में लगे स्टैंड फेन को चला रही थी.
अचानक स्टैंड फेन नीचे जमीन पर लुढ़क गया. निशा दौड़कर जमीन पर गिरे पंखे को उठाने की कोशिश कर ही रही थी कि पंखे में प्रवाहित हो रहे विद्युत करेंट की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से झुलस गयी.स्थानीय लोग और परिजनों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी. ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार मृतका की शादी गत वर्ष ही पतला निवासी कुंदन राम से हुई थी.