मृतक की पत्नी ने पांच के ऊपर दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी
Advertisement
पुरानी रंजिश में अधेड़ की पीट कर हत्या, एक गिरफ्तार
मृतक की पत्नी ने पांच के ऊपर दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी पुलिस ने चमथा चक्की में छापेमारी कर विनोद प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया चमथा(बेगूसराय) : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत अंतर्गत चमथा चक्की में बुधवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया […]
पुलिस ने चमथा चक्की में छापेमारी कर विनोद प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया
चमथा(बेगूसराय) : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत अंतर्गत चमथा चक्की में बुधवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है . मृतक की पहचान चमथा चक्की निवासी रामस्वरूप राय के पचपन वर्षीय पुत्र रामायण राय के रूप में की गयी है. घटना की खबर सुनते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर रामायण राय को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उचित उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में दाखिल कराया,जहां डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया.बेगूसराय जाने के क्रम में उक्त व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना के बाबत मृतक की पत्नी अनिता देवी ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर गांव के ही विनोद प्रसाद यादव एवं
अन्य पांच व्यक्तियों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है . इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चमथा चक्की में छापेमारी कर विनोद प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया . थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है. घटना में शामिल शेष अन्य फरार आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव एवं दहशत का माहौल व्याप्त है . पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी आरोपित होंगे उसे किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा. इधर घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement