गढ़पुरा : गढ़पुरा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से मंगलवार की दोपहर अपने खाते से बीस हजार रुपये की निकासी कर घर लौटते वक्त एक व्यक्ति से अपराधियों ने हथियार के बल पर बीस हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन पंचायत के खनवां गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज आलम मंगलवार की दोपहर गढ़पुरा बाजार स्थित एसबीआई शाखा से बीस हजार की राशि निकासी कर घर लौट रहे थे.
गढ़पुरा बड़ी दुर्गास्थान होते हुए मुर्राहा गांव की ओर जाने वाली सड़क पर बैंक से ही पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया वहीं कनपटी में पिस्तौल सटाकर जेब में रखे 20 हजार छीन कर गढ़पुरा बाजार की ओर भाग निकले. पीड़ित के चिल्लाने पर आसपास के लोगों के पहुंचने के बाद इस बात की सूचना गढ़पुरा थाना पहुंच कर दी. सूचना पाकर गढ़पुरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है.