24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामउदगार के सपनों को पार्टी करेगी साकार: माले

बेगूसराय : भगवानपुर प्रखंड के जोकिया गांव में कामरेड राम उदगार दास की याद में कॉमरेड दिनेश साह की अध्यक्षता में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा में भाकपा माले के प्रांतीय किसान नेता कामरेड शिवसागर शर्मा ने कहा कि कॉमरेड राम उदगार दास मजदूर किसानों के सघर्षों और भूमि आंदोलन के अगुआ कार्यकर्ता […]

बेगूसराय : भगवानपुर प्रखंड के जोकिया गांव में कामरेड राम उदगार दास की याद में कॉमरेड दिनेश साह की अध्यक्षता में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा में भाकपा माले के प्रांतीय किसान नेता कामरेड शिवसागर शर्मा ने कहा कि कॉमरेड राम उदगार दास मजदूर किसानों के सघर्षों और भूमि आंदोलन के अगुआ कार्यकर्ता थे.
उनके असामयिक निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर जिला भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि फासीवादी ताकतों के खिलाफ संघर्ष तेज करते हुए मजदूरों ,किसान ,छात्र ,नौजवानों की जनवादी अधिकारो की सुरक्षा कर हम राम उदगार दास को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. मौके पर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गयी. सभा को माले नेता चंद्रदेव वर्मा,दिवाकर कुमार, दीपक सिन्हा, गौरी पासवान, ननकू पासवान, प्रमोद पोद्दार आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता व पार्टी समर्थक मौजूद थे.
ग्रामीणों को दें योजनाओं की जानकारी
छौड़ाही : केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं का जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प को लेकर छौड़ाही में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में मंडल अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के लिए जन कल्याण की योजनाएं चलायी जा रही है.बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी सरकार की योजनाओं की पूरी तरह से जानकारी नहीं है. ऐसे में हम कार्यकर्ताओं की महती जिम्मेदारी बनती है कि सरकार प्रायोजित जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित-प्रसारित करते हुए जन जन तक इसका लाभ पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जनधन योजना के तहत खाता खुलवाना, उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन देना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, हर घर बिजली और शौचालय योजना समेत कई तरह की संचालित योजनाओं का लाभ वाजिब लाभार्थियों को मिले. इसके लिए हम तमाम कार्यकर्ता तत्पर रहें. आयोजित बैठक में भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य रामकुमार वर्मा, भाजपा नेता डॉ कलाम अंसारी, संजीव कुमार यादव, नंद भूषण सिंह, शरतेन्दु सिंह उर्फ घनघोर सिंह, कपिल देव चौरसिया समेत दर्जनों भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें