24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार की मौत, सड़क जाम

बरौनी से साइिकल पर सब्जी लेकर भगवानपुर जा रहा था युवक भगवानपुर : थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर समसा- पीपरा पथ पर रघुनाथ उच्च विद्यालय दहिया के पास एक ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद डाला. जिससे साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय ललन […]

बरौनी से साइिकल पर सब्जी लेकर भगवानपुर जा रहा था युवक

भगवानपुर : थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर समसा- पीपरा पथ पर रघुनाथ उच्च विद्यालय दहिया के पास एक ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद डाला. जिससे साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय ललन महतो के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि भगवानपुर निवासी उरन महतो का लगभग चालीस वर्षीय पुत्र ललन महतो भगवानपुर बाजार में सब्जी बेचता था. वह प्रतिदिन बरौनी से सब्जी साइकिल से लाता था और उक्त बाजार में बेचता था. बुधवार को भी वह बरौनी से सब्जी लेकर आ रहा था कि तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया. जबकि वह अपने साइड में चल रहा था.
लोगों का कहना है कि ट्रकचालक नशे की हालत में था. ललन की मौत की खबर जंगल में आग की तरह बाजार में फैल गयी. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर हो -हंगामा करने लगे तथा तत्काल मुआवजे के रूप मे चार लाख रुपये मृतक के परिजन को देने की मांग की. घटना की सूचना पर भगवानपुर थानाध्यक्ष रीतेश कुमार रतन घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रक तथा चालक को अपने कब्जे ले लिया. समाचार भेजे जाने तक थानाध्यक्ष शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास में लगे हुए थे. वहीं आक्रोशित लोग सड़क जाम कर बैठे हुए थे. इधर इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. बताया जाता है कि ललन ही परिवार का एक मात्र कमाने वाला सदस्य था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें