27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अंडे चोर’ में वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों पर किया व्यंग्य

बेगूसराय : नोनपुर में आयोजित पंडित दुलारचंद राउत को समर्पित चार दिवसीय रंगदर्शन राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन ओपेरा आर्ट सोसाइटी बेगूसराय नाटक की प्रस्तुति की गयी. राजेश जोशी लिखित कहानी नाम क्या है उर्फ अंडे चोर की सफल प्रस्तुति एमपीएसडी से प्रशिक्षित तथा मिथिला विश्वविद्यालय से नाट्यकला में स्नातकोत्तर हरि किशोर ठाकुर के […]

बेगूसराय : नोनपुर में आयोजित पंडित दुलारचंद राउत को समर्पित चार दिवसीय रंगदर्शन राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन ओपेरा आर्ट सोसाइटी बेगूसराय नाटक की प्रस्तुति की गयी. राजेश जोशी लिखित कहानी नाम क्या है उर्फ अंडे चोर की सफल प्रस्तुति एमपीएसडी से प्रशिक्षित तथा मिथिला विश्वविद्यालय से नाट्यकला में स्नातकोत्तर हरि किशोर ठाकुर के निर्देशन में की गयी.
नाटक अंडे चोर में वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों को व्यंग्यात्मक तरीके से दर्शाया गया है. हास्य और व्यंग्य से भरपूर नाटक में मुख्य पात्र की भूमिका अभिनेता अमरेश कुमार, हरिकिशोर ठाकुर तथा मनीष राज ने निभायी. अभिनेताओं ने व्यंग्यपूर्ण संवादों से दर्शकों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी. वहीं राहुल सावर्ण, सिकंदर एवं रंजन कुमार ने भी नाटक में सराहनीय भूमिका निभायी. ओपेरा आर्ट सोसाइटी के सचिव ने कहा कि हमारी संस्था विगत तीन वर्षों से लगातार समाज में हो रही त्रूटियों को सृजनात्मक तरीके से नाट्य प्रस्तुति करती आ रही है. ताकि भविष्य में रंगमंच अत्यधिक विकसित हों .रंगदर्शन आर्ट ग्रुप के सचिव फेस्टिवल डायरेक्टर शशिकांत कुमार ने बताया कि हमारे गांव नोनपुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इस राष्ट्रीय महोत्सव को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्हीं के सहयोग के बल पर आज इस महोत्सव का आयोजन संभव हो पाया है. प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले तमाम रंगकर्मियों का आभारी हूं. वहीं दूसरी प्रस्तुति मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय से उत्तीर्ण युवा रंग निर्देशिका ऋचा तिवारी तथा सहायक निदेशक मोइनुल अली सिद्दीकी के निर्देशन में नाटक सरयू पार की मोनालिसा का प्रदर्शन अनवरत थिएटर ग्रुप असम के कलाकारों द्वारा किया गया. नाटक में कलाकार अच्युत सैकिया, विकास खेलमा, संजीव दास, रिंकू बोरा व संध्या हजारिका तथा धनजीत काकोटी के भावपूर्ण अभिनय से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. नाटक की प्रकाश परिकल्पना व संचालन मोइनुल अली सिद्दीकी ने की. इसके बाद मुख्य अतिथियों के द्वारा नाट्य निर्देशकों तथा कलाकारों को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित समीर कुमार, रवि वर्मा, महेश वैष्णवी तथा धनजीत काकोटी के द्वारा दीप जला कर किया गया. नाट्य प्रस्तुति के पूर्व सुगम संगीत की प्रस्तुति से अमरेश कुमार के मधुर गायन व वादक दीपक कुमार ने दर्शकों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम का संचालन अभिनेत्री अनुप्रिया ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोशन, शिवकांत, सुबोध, सुजीत,चांदनी तथा रोहित वर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें